India vs Bangladesh Test Series 2024: आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये खास रिकॉर्ड, विवियन रिचर्ड्स को भी छोड़ देंगे पीछे
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जानी हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान 8 सिंतबर को किया गया हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कमान सौंपी गई हैं. वहीं, टेस्ट टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई हैं. India vs Bangladesh Test Series 2024: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला चेन्नई टेस्ट होगा ऐतिहासिक, जीत दर्ज करते ही भारत रच देगा नया कीर्तिमान

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. हाल ही में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उसके घर पर क्लीन स्वीप करके आ रही है. ऐसे में बांग्लादेश का कॉन्फिडेंस काफी हाई होगा और बांग्लादेश की टीम उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट कोहली अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे. विराट कोहली करीब ढाई महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा पारी का आगाज करते नजर आएंगे. जबकि शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. वहीं, विराट कोहली नंबर 4 पर मोर्चा संभालेंगे. आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की नजरें पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 13 साल पुराने रिकॉर्ड पर लगी होंगी.

विराट कोहली के निशाने पर सचिन तेंदुलकर

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा. विराट कोहली पहले ही टेस्ट में ये बड़ा कारनामा कर सकते हैं. विराट कोहली को दोनों पारियों में कुल मिलाकर 5 कैच लेने पड़ेंगे. सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय फील्डर हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम 366 टेस्ट पारियों में 115 कैच लपकने का रिकॉर्ड है. जबकि विराट कोहली ने महज 216 पारियों में 111 कैच पकड़े हैं.

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामलें में राहुल द्रविड़ पहले पायदान पर हैं. राहुल द्रविड़ वर्ल्ड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर हैं. राहुल द्रविड़ ने 301 पारियों में 210 कैच लपके हैं. टीम इंडिया के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले वीवीएस लक्ष्मण हैं. वीवीएस लक्ष्मण के नाम टेस्ट में 135 कैच दर्ज हैं.

विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड पर भी खतरा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर ही नहीं बल्कि विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ने का बेहतरीन मौका है. हालांकि इसके लिए विराट कोहली को दोनों पारियों में कुल मिलाकर 12 कैच पकड़ने होंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली बल्ले के अलावा फील्डिंग में किस तरह से धमाल मचाते हैं.