Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जानी हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान 8 सिंतबर को किया गया हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कमान सौंपी गई हैं. वहीं, टेस्ट टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई हैं. Virat Kohli Stats Againts Bangladesh: टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के आंकड़ें
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. हाल ही में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उसके घर पर क्लीन स्वीप करके आ रही है. ऐसे में बांग्लादेश का कॉन्फिडेंस काफी हाई होगा और बांग्लादेश की टीम उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.
चेन्नई में होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 16 सदस्यीय टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है. ऋषभ पंत दिसंबर 2022 के बाद टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. पहले टेस्ट मैच पर सबसे ज्यादा नजर है. टीम इंडिया लंबे समय बाद टेस्ट के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, अगर रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पहला टेस्ट जीत जाता हैं तो ये ऐतिहासिक जीत होगी. टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ, जो अब होने जा रहा है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी सीरीज
बता दें कि टीम इंडिया और बांग्लादेश सीरीज के मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होंगे. फिलहाल टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई हैं. पहले टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया इतिहास रच देगी. टीम इंडिया टेस्ट में हार से ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम बन जाएगी.
टीम इंडिया की टेस्ट में जीत और हार फिलहाल बराबर
अगर बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट टीम इंडिया जीत जाती है तो टेस्ट क्रिकेट में उसके 92 साल के इतिहास में पहली बार हार से ज्यादा जीत दर्ज होगी. फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया 579 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया 178 मुकाबले जीते और 178 मैचों में हार दर्ज की हैं. इनके अलावा, 222 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. अगर इस सीरीज के दोनों मुकाबले टीम इंडिया जीत जाती है तो सीरीज खत्म होने के बाद भी टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने का काम करेगी.
विराट कोहली और ऋषभ पंत पर होगी सबकी निगाहें
इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने हारे और जीते हुए मुकाबलों की संख्या को बराबर कर इतिहास रचा था. बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. पहले टेस्ट में विराट कोहली और ऋषभ पंत की वापसी हुई है. विराट कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज का हिस्सा नहीं थे, जबकि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में अपनी भयानक कार दुर्घटना के कारण बाहर हो गए थे.
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.