India A vs India D, Duleep Trophy 2024 Day 2 Stumps Scorecard: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का तीसरा मुकाबला 12 सितंबर से इंडिया ए बनाम इंडिया डी के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अनंतपुर (Anantapur) के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम (Rural Development Trust Stadium) में खेला जा रहा है. अपने पिछले मुकाबलों में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें जीत का स्वाद चखना चाहेगी. India A vs India D, Duleep Trophy 2024 Day 2 Scorecard: भारत ए की पहली पारी 290 रनों पर सिमटी, लंच ब्रेक तक भारत डी ने जोड़े 4 विकेट के नुकसान 86 रन
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए ने 28.1 ओवरों में एक विकेट खोकर 115 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. प्रथम सिंह के अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल ने 56 रनों की उम्दा पारी खेली. इंडिया ए ने 222 रनों की बढ़त बना ली हैं. इंडिया डी की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक विकेट लिए.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में इंडिया ए ने 82 ओवरों में आठ विकेट खोकर 288 रन बना लिए थे. इससे पहले इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी 2024 के राउंड-2 में इंडिया डी के खिलाफ खराब शुरुआत की है.
पहली पारी में इंडिया ए की पूरी टीम 84.3 ओवरों में 290 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया ए की तरफ से शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली. शम्स मुलानी के अलावा तनुश कोटियन ने 53 रन बनाए. इंडिया डी की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. हर्षित राणा के अलावा विधाथ कवरप्पा और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए.
यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड:
Stumps on Day 2!
A very good start for India A, they are 115/1.
Mayank Agarwal & Pratham Singh looked solid at the crease but Shreyas Iyer struck late in the day to dismiss Agarwal
India A lead by 222#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/m9YW0Hu10f pic.twitter.com/VekuJq7u15
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 13, 2024
वहीं, पहली पारी में इंडिया डी की पूरी टीम 52.1 ओवरों में महज 183 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया डी की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 91 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन देवदत्त पडिक्कल के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज टिक नहीं सका. देवदत्त पडिक्कल के अलावा हर्षित राणा ने 31 रन बनाए. इंडिया ए की ओर से खलील अहमद और आकिब खान ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. खलील अहमद और आकिब खान के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, तनुष कोटियन और शम्स मुलानी ने एक-एक विकेट चटकाए.