BRH vs HBH BBL 2024-25 Dream11 Team Prediction: आज ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के बीच मुकाबला, यहां देखें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और बेस्ट ड्रीम11 टीम
BRH vs HBH (Photo: X/@HurricanesBBL/@HeatBBL)

Brisbane Heat vs Hobart Hurricanes 36th Match Big Bash League 2024-25 Dream11 Team Prediction: बिग बैश लीग 2024-25 का 25वां मैच ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के बीच आज यांनी 16 जनवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन के द गब्बा में खेला जाएगा. ब्रिसबेन हीट ने टूर्नामेंट में अब तब 8 मैच खेले हैं. जिसमें 3 में जीत 4 में हार और एक मैच बेनतीजा रहा है. अंक तालिका में ब्रिसबेन हीट की टीम 7 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. दूसरी ओर, होबार्ट हरिकेन्स ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. होबार्ट हरिकेन्स ने टूर्नामेंट में 8 मैच खेले हैं. जिसमें 6 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. होबार्ट हरिकेन्स की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

यह भी पढें: Brisbane Heat vs Hobart Hurricanes BBL 2025 Live Streaming: आज ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स की टीम 23 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें होबार्ट हरिकेन्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. होबार्ट हरिकेन्स ने 23 में से 13 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि ब्रिसबेन हीट को सिर्फ 10 मैचों में जीत मिली है. इसे इतना पता चलता है दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर होती है. लेकिन होबार्ट हरिकेन्स का रिकॉर्ड बेहतर है.

पिच रिपोर्ट

ब्रिसबेन के गाबा की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होगी, क्योंकि इस बीबीएल 2024-25 सत्र में इस मैदान पर औसत रन रेट 8.34 रहा है. इसके अलावा, अब तक सभी बीबीएल मैचों में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 रहा है। तेज़ गेंदबाज़ों शुरुआत में नई गेंद से सीम मूवमेंट और अतिरिक्त उछाल मिल सकती है.

ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज की पसंद

ब्रिसबेन हीट की और से उस्मान ख्वाजा एक विष्फोटक बल्लेबाज हैं. जो होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकतें हैं. इसके अलावा मैक्स ब्रायंट, नाथन मैकस्वीनी भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है तो ड्रीम11 टीम के लिए अच्छा विकल्प होंगे. वहीं होबार्ट हरिकेन्स की ओर से चार्ली वाकिम, कालेब ज्यूएल, टिम डेविड हैं. तीनों में किसी एक या दोनों को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. जो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकतें हैं.

विकेटकीपर में किसे टीम में शामिल करें?

विकेटकीपर में ब्रिसबेन हीट के टॉम अलसोप हैं. इसके अलावा होबार्ट हरिकेन्स की ओर से मैथ्यू वेड, जेक डोरान को आप अपनी ड्रीम11 टीम में शमिल कर सकतें हैं.

ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स ड्रीम11 प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर और गेंदबाज की पसंद

दोनों टीमों में ऑलराउंडर की भरमार है. ब्रिसबेन हीट की ओर से मैट रेनशॉ एक अच्छा विकल्प होंगे. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल सकतें हैं और अनुभवी खिलाड़ी भी है. इसके अलावा ब्रिसबेन हीट की ओर से माइकल नेसर भी अच्छा विकल्प होंगे. होबार्ट हरिकेन्स की ओर से मिचेल ओवेन, निखिल चौधरी अच्छा विकल्प होंगे. इसके अलावा गेंदबाजी में जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू कुहनेमैन, स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस, पीटर हैटज़ोग्लू, रिले मेरेडिथ, बिली स्टैनलेक इन गेंदबाजों के साथ जा सकतें हैं.

बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर: मैथ्यू वेड. इसके अलावा टॉम अलसोप, जेक डोरान का विकल्प है. (दोनों में से किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)

बल्लेबाज: उस्मान ख्वाजा, टिम डेविड, मैक्स ब्रायंट (ऑप्शन) (मैक्स ब्रायंट की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)

ऑलराउंडर्स: मैट रेनशॉ, मिचेल ओवेन, निखिल चौधरी (माइकल नेसर के साथ भी अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)

गेंदबाज: जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, रिले मेरेडिथ

कप्तान और उपकप्तान: मिचेल ओवेन (कप्तान), निखिल चौधरी (उपकप्तान).

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

ब्रिसबेन हीट: उस्मान ख्वाजा (कप्तान), कॉलिन मुनरो, नाथन मैकस्वीनी, मैट रेनशॉ, मैक्स ब्रायंट, टॉम अलसोप (विकेट कीपर), माइकल नेसर, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू कुहनेमैन, स्पेंसर जॉनसन

होबार्ट हरिकेन्स: मिचेल ओवेन, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), चार्ली वाकिम, निखिल चौधरी, कालेब ज्यूएल, टिम डेविड, जेक डोरान, नाथन एलिस (कप्तान), पीटर हैटज़ोग्लू, रिले मेरेडिथ, बिली स्टैनलेक