Viral Video: इंसानों जैसे दांतों वाली इस विचित्र मछली को देख उड़े लोगों के होश, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
इंसानी दांतों वाली मछली (Photo Credits: Instagram)

Fish Viral Video: यह प्रकृति बहुत अद्भुत है, जो अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए है. कई बार सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे वीडियोज भी सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन नहीं हो पाता है. खासकर, तब जब हमारी नजर किसी ऐसे रहस्यमयी जीव-जंतुओं पर पड़ती है, जिन्हें हमने पहले कभी नहीं देखा होता है. कई बार समदंर से ऐसे रहस्यमय जीव सामने आते हैं, जो हमें हैरत में डाल देते हैं. इसी कड़ी में एक अजीबोगरीब मछली (Strange Fish) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसके दांत बिल्कुल इंसानों की तरह दिखते हैं. इस तरह की मछली (Fish) आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. दरअसल, ब्राजील (Brazil) के पाउला मोरेरा को इंसानी दांतों वाली यह मछली मिली, जिसके बाद उसने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर कर दिया, जिसके बाद लोग पता लगाने में जुट गए हैं कि आखिर इस मछली का क्या नाम है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @paulamoreiraor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- ऐंटीटा ईस में पोर्टो वेल्हो समुद्र तट पर पाया गया. क्या किसी को पता है कि यह किस प्रकार की मछली है? बता दें कि इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये टूथपिक है, जिसे आर्कोसर्गस प्रोटीओसेफालस (Archosargus Proteocephalus) भी कहते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा है- इसके दांत तो मुझसे भी बेहतर हैं, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- अगर कोई इसके दांतों को नहीं लेता है तो मैं इसे अपनी सास के लिए ले जाऊंगा. यह भी पढ़ें: Viral Video: समंदर की गहराइयों में गोताखोरों का हुआ विशालकाय सनफिश से सामना, रोमांचक वीडियो हुआ वायरल

इंसानी दांतों वाली अजीबोगरीब मछली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paula Moreira (@paulamoreiraor)

वैसे तो बाजारों में बिकने वाली तमाम मछलियों में इस तरह के दांत नहीं पाए जाते हैं, लेकिन यह मछली अनोखी और बेहद अजीब है. इंसानों जैसे दांतों वाली इस मछली को देखने के बाद कुछ लोग इसके दांतों की डिमांड कर रहे हैं, ताकि इसे किसी इंसान के मुंह में लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सके. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अपने हाथों से मछली के दांत दिखा रही है, जिसे देखकर लोगों को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.