India National Hockey Team vs Pakistan National Hockey Team: भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम बनाम पाकिस्तान की राष्ट्रीय हॉकी टीम के बीच कल यानी 14 सितंबर को रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला हुलुनबुइर (Hulunbuir) के मोकी ट्रेनिंग बेस(Moqi Training Base) में दोपहर 1:15 बजे से खेला जाएगा. फैंस भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें 350 दिन बाद भिड़ने वाली हैं. पिछली बार दोनों टीमों के बीच इसी टूर्नामेंट में 30 सितंबर 2023 को मुकाबला खेला था. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के लिए जीत बेहद महत्वपूर्ण होगी, ऐसे में मैच का रोमांच और बढ़ जाता है.
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अबतक 4 जीत और 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर है. वहीं पाकिस्तानी टीम ने 3 मुकाबलों में 2 ड्रॉ खेले हैं और 1 में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम 5 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. अब ये टॉप दो टीमें सेमीफाइनल से पहले कल ग्रुप मैच में भिड़ने वाली हैं. चलिए देखते हैं दोनों में किसका पलड़ा भारी है. IND vs PAK Asian Champions Trophy 2024 Preview: एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से होगा भारत का मुकाबला, जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, स्क्वाड, शेड्यूल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
हेड टू हेड रिकॉर्ड
हॉकी के इतिहास में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 180 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम भारी रही है. पाकिस्तान ने 82 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, वहीं टीम इंडिया ने 66 मुकाबले अपने नाम किए है. वहीं 32 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. हालांकि, साल 2013 के बाद से पाकिस्तान पर टीम इंडिया हावी रहीं है. इस दौरान 25 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 16 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि पाकिस्तान की टीम ने महज 5 मैच जीते हैं, जबकि 4 ड्रॉ मुकाबले ड्रॉ रहे.
बता दें कि एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 7 मैच जीते हैं और 2 मैच पाकिस्तान के नाम रहें. जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जब पिछली बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 10-2 से हराया था.
हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में टीम इंडिया ने अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और अपराजेय रही है. टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत चीन को 3-0 से हराकर की. इसके बाद फिर जापान और मलेशिया को 5-0 और 8-1 से शिकस्त दी. इसके बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करते हुए कोरिया को 3-1 से हराया. दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट में मलेशिया और कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला और फिर जापान को 2-1 से रौंदा. इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने चीन को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है.
टीम इंडिया: अभिषेक, अली अमीर, हुंदल अरिजीत सिंह, करकेरा सूरज (गोलकीपर), राज कुमार पाल, कृष्ण बहादुर पाठक (गोलकीपर), प्रसाद विवेक सागर, राहील मोहम्मद, रोहिदास अमित, संजय, शर्मा नीलकंठ, गुरजोत सिंह, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, मनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, उत्तम सिंह, विष्णुकांत सिंह, सुमित.
पाकिस्तान: अब्दुल रहमान, अहमद अजाज, अली ग़ज़नफ़र, बट अम्माद (कप्तान), हम्मादुद्दीन मुहम्मद, हयात ज़िक्रिया, खान अब्दुल्ला इश्तियाक (गोल कीपर), खान सुफियान, लियाकत अरशद, महमूद अबू, नदीम अहमद, कादिर फैसल, राणा वहीद अशरफ , रज्जाक सलमान, रूमन, शाहिद हन्नान, शकील मोईन, उर-रहमान मुनीब (गोलकीपर).