India B vs India C, Duleep Trophy 2024 Day 3 Stumps Scorecard: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का चौथा मुकाबला 12 सितंबर से इंडिया बी बनाम इंडिया सी के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अनंतपुर (Anantapur) के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम बी (Rural Development Trust Stadium B) में खेला जा रहा है. अपने पिछले मुकाबलों में दोनों टीमों ने शानदार जीत दर्ज की थीं. इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें बढ़त बनाना चाहेगी. India B vs India C, Duleep Trophy 2024 Day 3 Scorecard: लंच ब्रेक तक भारत बी ने 3 विकेट के नुकसान पर बनाएं 260 रन, इंडिया सी बनाई 345 रनों की मजबूत बढ़त; यहां देखें INDB बनाम INDC स्कोरकार्ड
तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में इंडिया बी ने 101 ओवरों में सात विकेट खोकर 309 रन बना लिए हैं. इंडिया बी की तरफ से कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन नाबाद 143 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल चाहर 18 रन बनाकर अभिमन्यु ईश्वरन का पूरा साथ दे रहे हैं. इंडिया बी अभी भी 216 रन पीछे हैं. इंडिया सी की तरफ से अंशुल कंबोज ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. अंशुल कंबोज के अलावा विजयकुमार वैश्य और मयंक मारकंडे को एक-एक विकेट मिले.
इससे पहले इंडिया बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी ने दलीप ट्रॉफी 2024 के राउंड-2 में इंडिया बी के खिलाफ शुरुआत शानदार रहीं. पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 96 रन जोड़े. पहली पारी में इंडिया सी की पूरी टीम 124.1 ओवरों 525 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया सी की तरफ से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 111 रनों की शतकीय पारी खेली.
यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड:
End Of Over 100 - India B 308/7, Trail By 217 Runs, R D Chahar 18(27) A R Easwaran 143(260) #IndBvIndC #DuleepTrophy
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 14, 2024
अपनी इस शानदार पारी के दौरान ईशान किशन ने तीन छक्के और 14 चौके जड़ें. ईशान किशन के अलावा मानव सुथार ने 82 रन, बाबा इंद्रजीत 78 रन, ऋतुराज गायकवाड़ 58 रनों की शानदार पारी खेली. इंडिया बी की ओर से मुकेश कुमार और राहुल चाहर ने सबसे ज्यादा चार-चार विकेट चटकाए. मुकेश कुमार और राहुल चाहर के अलावा नवदीप सैनी और नितीश रेड्डी ने एक-एक विकेट अपने नाम किए. दूसरे दिन इंडिया बी की टीम मैच में वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी.