Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
बता दें कि साउथ अफ्रीका इस टूर्नामेंट में एकमात्र हार के साथ शानदार फॉर्म में रही है. कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की अगुवाई में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को मात देते हुए सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज की थी. ऐनीके बॉश और मारिज़ान कैप साउथ अफ्रीका के प्रमुख बल्लेबाज रही हैं, जबकि गेंदबाजी में अयाबोंगा खाका और नोनकुलुलेको म्लाबा ने महत्वपूर्ण विकेट निकाले हैं.
इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने हर चुनौती का सामना किया है. न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की थी. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाजी ने अब तक ज्यादा प्रभावित नहीं किया है. फाइनल मुकाबले में कप्तान सोफी डिवाइन, अमीलिया केर और सुजी बेट्स पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का चौथा मुकाबला आज यानी 19 अक्टूबर को भारतीय ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल अमराट के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड, मंत्रालय टर्फ 1 में खेला गया. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ए की कमान तिलक वर्मा के कंधों पर हैं. जबकि, पाकिस्तान ए की अगुवाई मोहम्मद हारिस कर रहे हैं.
बता दें कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 64 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान श्रीलंका की टीम को 30 मुकाबलों में जीत मिली है और 31 मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किए हैं. जबकि, 3 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. श्रीलंका की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 17 वनडे मुकाबले खेले गए हैं.
इससे पहले चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 0.4 ओवर में बिना विकेट गवाएं 0 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 107 रन बनाने हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम नाबाद 0 रन और डेवोन कॉनवे नाबाद 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल जल्द ही समाप्त कर दिया गया.
एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का चौथा मुकाबला आज यानी 19 अक्टूबर को भारतीय ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल अमराट के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड, मंत्रालय टर्फ 1 में खेला जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ए की कमान तिलक वर्मा के कंधों पर हैं. जबकि, पाकिस्तान ए की अगुवाई मोहम्मद हारिस कर रहे हैं.
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप और श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलांका होंगे. दोनों टीमों के बीच हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से जीत मिली थी. चलिए इस सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं.
पहले टी20 मुकाबले में यूएसए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन बनाकर बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 147 रन ही बना सकीं.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 49 ओवरों में तीन विकेट खोकर रन बना लिए थे. पहले टेस्ट के चौथे दिन ऋषभ पंत बेंगलुरु टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद जब बल्लेबाजी करने उतरे तो वह अपने बल्ले से एक अनोखा कारनामा कर दिया. घातक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 105 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नौ चौके और पांच छक्कों की मदद से 99 रन बनाए.
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल आज यानी 19 अक्टूबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सुबह साढ़े नौ खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने पहली पारी में 31.2 ओवरों में महज 46 रन बनाकर सिमट गई थी.
बता दें कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 64 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान श्रीलंका की टीम को 30 मुकाबलों में जीत मिली है और 31 मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किए हैं. जबकि, 3 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. श्रीलंका की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 17 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान श्रीलंका ने 12 मुकाबले जीते है.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 49 ओवरों में तीन विकेट खोकर रन बना लिए थे. पहले टेस्ट के चौथे दिन ऋषभ पंत बेंगलुरु टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद जब बल्लेबाजी करने उतरे तो वह अपने बल्ले से एक अनोखा कारनामा कर दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान विकेटकीपिंग में अपने घुटने को चोटिल कर बैठे थे, इसके बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे.
पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने अपने 9,000 रन पूरे कर लिए. कीवी टीम के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 53वां रन बनाते ही ये आंकड़ा छूआ. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली 9,000 रन पूरे करने वाले वर्ल्ड के कुल 18वें बल्लेबाज बने हैं.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 49 ओवरों में तीन विकेट खोकर रन बनाए. टीम इंडिया अभी भी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 72 रन बोर्ड पर लगा दिए. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए हैं.
न्यूज़ीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 18 अक्टूबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. वेस्टइंडीज की कमान हेले मैथ्यूज के हाथों में हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की अगुवाई सोफी डिवाइन कर रहीं हैं.
म इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए हैं. सरफराज खान नाबाद 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के अलावा रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए महज 63 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से अजाज पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. जबकि, ग्लेन फिलिप्स को एक विकेट मिला.
न्यूज़ीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 18 अक्टूबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. वेस्टइंडीज की कमान हेले मैथ्यूज के हाथों में हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की अगुवाई सोफी डिवाइन कर रहीं हैं.