Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस साल बल्लेबाजी को लेकर एक बड़े संकट का सामना किया है, और पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पूरी बैटिंग लाइन-अप बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. ऑस्ट्रेलिया के टॉप चार बल्लेबाजों ने 8 पारियों में मात्र 29 रन बना पाए. इस साल ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का औसत भी 30 से कम है. ऑस्ट्रेलियाकी की बल्लेबाजी औसत इस साल बांगलादेश और वेस्टइंडीज से भी कम रहा है.
टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच खेले हैं. जिसमें में दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही ग्रुप ए अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम भी तीन मैच खेले हैं. इस दौरान श्रीलंका की टीम ने तीनों मुकाबले अपने नाम किए हैं.
पिंक-बॉल टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 12 पिंक-बॉल टेस्ट खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि, टीम इंडिया ने अब तक कुल 4 मैच पिंक बॉल से खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 3 में जीत और सिर्फ 1 में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया के पास दूसरे टेस्ट में बहुत कुछ हासिल करने के लिए है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम अब वनडे सीरीज में अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेगी. टीम में लौरा वोलवार्ट की कप्तानी महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि वे ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में टीम की शुरुआत को मजबूती देती हैं. इसके अलावा नदीन डि क्लर्क को इस मैच में एक बार फिर से एक अच्छा स्कोर बनाना होगा. गेंदबाजी में नॉनकुलुलेको म्लाबा और आयाभोंगा खाका से काफी उम्मीदें होंगी.
इंग्लैंड की महिला टीम वर्तमान में आईसीसी महिला वनडे टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम चौथे स्थान पर है. इससे पहले टी20 सीरीज में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका का 3-0 से सूपड़ा साफ़ किया. अब सभी की निगाहें वनडे सीरीज पर बनी है.
दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम में तमी बीयॉमोंट के आगमन से उनकी बल्लेबाजी को और मजबूती मिलेगी. तमी बीयॉमोंट हाल ही में शानदार फॉर्म में थीं, और उनका अनुभव इंग्लैंड टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा. इसके अलावा, सोफी एक्लेस्टोन की स्पिन गेंदबाजी और चार्ली डीन की मौजूदगी से इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देंगे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज रहा. पाकिस्तान की टीम ने महज 5.3 ओवर में बिना विकेट गवाएं लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज सईम अय्यूब ने सबसे ज्यादा नाबाद 36 रनों की पारी खेली. सईम अय्यूब के अलावा ओमैर यूसुफ ने नाबाद 22 रन बनाए.
ज़िम्बाब्वें राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 3 दिसंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने ज़िम्बाब्वें को दस विकेट से हरा दिया.
ज़िम्बाब्वें राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 3 दिसंबर को खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा हैं. पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने ज़िम्बाब्वें को 57 रनों से हरा दिया.
बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस साल अभी तीन और टेस्ट मैच खेलेंगे. इस दौरान यशस्वी जायसवाल बड़ी आसानी के साथ सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं. जिसमें एडिलेड टेस्ट के अलावा गाबा और मेलबर्न टेस्ट भी शामिल है. सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में 78.1 की औसत से टेस्ट क्रिकेट में 1562 रन बनाए थे.
बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है. साल 2023 से शुरू हुई इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले साल यानी 2025 में खेला जाएगा. इस सीजन में अगर सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के जो रूट बराबरी पर हैं.
बता दें कि आर्यमान बिरला ने क्रिकेट में करियर बनाया. आर्यमान बिरला ने साल 2017-18 में मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. साल 2018 में आर्यमान बिरला को राजस्थान रॉयल्स ने भी आईपीएल के लिए चुना था. इसके बाद साल 2019 में आर्यमान बिरला ने अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था.
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अबतक कुल 119 टेस्ट मैच खेले है. इस दौरान विराट कोहली ने 48.13 के औसत की मदद से 9145 रन बनाए है. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 30 शतक, 7 दोहरे शतक और 31 अर्धशतक देखने को मिले है.
पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 165 रन बनाए. जिम्बाब्वे की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 166 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 15.3 ओवर में महज 108 रन बनाकर सिमट गई.
दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को अपने तेज गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है, जबकि जिम्बाब्वे अपने घरेलू मैदान पर जीत की उम्मीद लगाए बैठा है. घरेलू मैदान पर खेल रही जिम्बाब्वे की टीम सीरीज बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम की अगुवाई अनुभवी सिकंदर रज़ा करते नजर आएंगे.
दूसरी तरफ, डेक्कन ग्लेडियेटर्स की टीम को महेश थीक्षणा ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. डेक्कन ग्लेडियेटर्स की ओर से रिचर्ड ग्लीसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. रिचर्ड ग्लीसन के अलावा एनरिक नॉर्टजे, इबरार अहमद, उस्मान तारिक और महेश थीक्षाना ने एक-एक विकेट लिए. डेक्कन ग्लेडियेटर्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 10 ओवर में 105 रन बनाने थे.
गेंदबाजी का पूरा जिम्मा ब्लेसिंग मुजरबानी और रिचर्ड नगरवा पर होगा, इस साल मुजरबानी ने अब तक 22 विकेट अपने नाम किए हैं. दूसरी तरफ, वनडे सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान इस सीरीज में अपने युवा खिलाड़ियों के दम पर जीत की उम्मीद करेगा. टीम की कप्तानी सलमान आगा के हाथों हैं. इसके साथ ही टीम में कई नए चेहरे हैं.