Ahmedabad Shocker: अहमदाबाद के थलतेज क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आठ साल की बच्ची की कथित तौर पर हार्ट अटैक से स्कूल में मौत हो गई. यह घटना 10 जनवरी, शुक्रवार सुबह की है, जब तीसरी कक्षा की छात्रा स्कूल पहुंचने के बाद सीने में दर्द की शिकायत करने लगी. स्कूल प्रशासन के अनुसार, बच्ची स्कूल में आते ही एक कुर्सी पर बैठ गई और उसकी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद स्कूल स्टाफ ने उसे प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन एंबुलेंस देर से पहुंची.
ऐसे में स्कूल स्टाफ ने उसे पास के जाइडस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
कार्डियक अरेस्ट से 8 साल की बच्ची की मौत
अहमदाबाद : निजी स्कूल में 8 साल की बच्ची की हार्टअटैक से मौत, सीढ़ियां चढ़ते वक्त उसके सीने में अचानक दर्द उठा #Ahmedabad#HeartAttack#CardiacArrest pic.twitter.com/FxcXdCxDqo
— Yug (@mittal68218) January 10, 2025
''अचानक बिगड़ी तबीयत''
स्कूल की प्रधान, शर्मिष्ठा सिन्हा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि छात्रा स्कूल पहुंचने के कुछ ही देर बाद असहज महसूस करने लगी. उसकी स्थिति बिगड़ने पर वह कुर्सी पर बैठ गई और सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रही थी. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची की मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट था. वहीं, उसके परिवार का कहना है कि उसने कभी भी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना नहीं किया था, केवल सामान्य बचपन की बीमारियां जैसे सर्दी, खांसी और बुखार ही थीं.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
मृतक बच्ची मुंबई की रहने वाली थी. वह अपने दादी और दादा के पास अहमदाबाद में रह रही थी. स्कूल प्रशासन ने तुरंत उसके माता-पिता को सूचना दी. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.