SA W vs ENG W, 1st ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: पहले वनडे में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने उतरेगी दक्षिण अफ्रीका, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला (Photo Credits: Twitter)

South Africa Women National Cricket Team vs England Women National Cricket Team, 1st ODI Match 2024: दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला कल यानी 4 दिसंबर को खेल जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला किम्बर्ले (Kimberley) के डायमंड ओवल स्टेडियम (Diamond Oval Stadium) में शाम साढ़े पांच बजे से खेला जाएगा. हाल ही में इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज (T20 Series) में हराया था. आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-25 (ICC Championship 2022-25) का हिस्सा है. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका लौरा वोलवार्ट (Laura Wolvaardt) की कमान के हाथों में हैं. जबकि, इंग्लैंड की अगुवाई हीथर नाइट (Heather Knight) कर रहीं हैं. SA W vs ENG W, 1st ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: किम्बर्ले में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या इंग्लैंड के गेंदबाज बरपाएंगे कहर, मैच से पहले जानें डायमंड ओवल की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

इंग्लैंड की महिला टीम वर्तमान में आईसीसी महिला वनडे टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम चौथे स्थान पर है. इससे पहले टी20 सीरीज में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका का 3-0 से सूपड़ा साफ़ किया. अब सभी की निगाहें वनडे सीरीज पर बनी है.

दक्षिण अफ्रीका की टीम अब वनडे सीरीज में अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेगी. टीम में लौरा वोलवार्ट की कप्तानी महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि वे ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में टीम की शुरुआत को मजबूती देती हैं. इसके अलावा नदीन डि क्लर्क को इस मैच में एक बार फिर से एक अच्छा स्कोर बनाना होगा. गेंदबाजी में नॉनकुलुलेको म्लाबा और आयाभोंगा खाका से काफी उम्मीदें होंगी.

दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम में तमी बीयॉमोंट के आगमन से उनकी बल्लेबाजी को और मजबूती मिलेगी. तमी बीयॉमोंट हाल ही में शानदार फॉर्म में थीं, और उनका अनुभव इंग्लैंड टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा. इसके अलावा, सोफी एक्लेस्टोन की स्पिन गेंदबाजी और चार्ली डीन की मौजूदगी से इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देंगे.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (SA W vs ENG W Head To Head)

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 42 वनडे मुकाबला खेला गया है.इस दौरान इंग्लैंड की टीम का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. इंग्लैंड की टीम ने 33 वनडे मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, महज नौ मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बाजी मारी हैं.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

लॉरा वोलवार्ड्ट: दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ड्ट ने पिछले 10 मैचों में 668 रन बनाए हैं. इस दौरान लॉरा वोलवार्ड्ट की औसत 95.43 और स्ट्राइक रेट 95.42 है. इस मुकाबले में भी लॉरा वोलवार्ड्ट एक शानदार पारी खेल सकती हैं.

मारिज़ान केप्प: दक्षिण अफ्रीका की दिग्गज आलराउंडर मारिज़ान केप्प ने भी अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है. मारिज़ान केप्प ने 56.43 की औसत और 91.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 395 रन बटोरे हैं. मारिज़ान केप्प के योगदान से साउथ अफ्रीका का मिडिल आर्डर मजबूत हुआ है.

नदीन डे क्लर्क: दक्षिण अफ्रीका की स्टार गेंदबाज नदीन डे क्लर्क ने गेंदबाजी में निरंतरता दिखाई है. नदीन डे क्लर्क ने पिछले 8 मैचों में 5.34 की इकॉनमी और 28.72 की स्ट्राइक रेट से 11 विकेट अपने नाम किए हैं.

टैमी बॉमोंट: इंग्लैंड की स्टार बल्लेबाज टैमी बॉमोंट ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है. टैमी बॉमोंट ने पिछले 10 मैचों में 51.86 की औसत और 98.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 363 रन बनाए हैं. इस मुकाबले में भी टैमी बॉमोंट एक बड़ी पारी खेली सकती हैं.

नेट साइवर-ब्रंट: इंग्लैंड की दिग्गज आलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने पिछले 7 मैचों में 260 रन बनाए हैं. इस दौरान नेट साइवर-ब्रंट की औसत 130 और स्ट्राइक रेट 90.27 है. नेट साइवर-ब्रंट का प्रदर्शन इंग्लैंड के लिए मिडल ऑर्डर में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है.

सोफी एक्लेस्टोन: इंग्लैंड की स्टार गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने पिछले 5 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान सोफी एक्लेस्टोन की इकॉनमी 2.96 और स्ट्राइक रेट 17.21 है. सोफी एक्लेस्टोन ने इंग्लैंड को लगातार विकेट दिलवाए हैं और विरोधी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोलवार्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, नदीन डि क्लर्क, मीक डि रिडर, मारिज़ाने कप, एनेके बॉश, अनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायन, सुन लूस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, आयाभोंगा खाका.

इंग्लैंड: तमी बीयॉमोंट, सोफिया डंकी, डैनी वायट-हॉज, नैट सिवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), ऐलिस कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर.