Deccan Gladiators vs Morrisville Samp Army, Abu Dhabi T10 League 2024 Final Match Scorecard Update: अबू धाबी टी10 लीग 2024 का फाइनल मुकाबला आज डेक्कन ग्लेडियेटर्स बनाम मॉरिसविले सैम्प आर्मी के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने मॉरिसविले सैम्प आर्मी को आठ विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया हैं. दोनों टीमों के इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया. डेक्कन ग्लेडियेटर्स की कमान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के कंधों पर थीं. जबकि, मॉरिसविले सैम्प आर्मी की अगुवाई रोहन मुस्तफा (Rohan Mustafa) कर रहे थे. DG vs MSA, Abu Dhabi T10 League 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने मॉरिसविले सैम्प आर्मी को दिया 105 रनों का लक्ष्य, फाफ डु प्लेसिस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
यहां देखें DG बनाम MSA मैच का स्कोरकार्ड:
DECCAN GLADIATORS ARE THE 2024 #ABUDHABIT10 CHAMPIONS 🏆🔥#ADT10 #CricketsFastestFormat #InAbuDhabi #TheFinal #HappyNationalDay pic.twitter.com/Sof4weidu3
— T10 Global (@T10League) December 2, 2024
इससे पहले फाइनल मुकाबले में डेक्कन ग्लेडियेटर्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मॉरिसविले सैम्प आर्मी की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 21 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. मॉरिसविले सैम्प आर्मी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में सात विकेट खोकर 104 रन बनाए. मॉरिसविले सैम्प आर्मी की तरफ से फाफ डू प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 34 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान फाफ डु प्लेसिस ने 23 गेंदों पर पांच चौका और एक छक्का जड़ा. फाफ डू प्लेसिस के अलावा एंड्रीज़ गौस ने नौ गेंदों पर ताबड़तोड़ 21 रन बनाए.
दूसरी तरफ, डेक्कन ग्लेडियेटर्स की टीम को महेश थीक्षणा ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. डेक्कन ग्लेडियेटर्स की ओर से रिचर्ड ग्लीसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. रिचर्ड ग्लीसन के अलावा एनरिक नॉर्टजे, इबरार अहमद, उस्मान तारिक और महेश थीक्षाना ने एक-एक विकेट लिए. डेक्कन ग्लेडियेटर्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 10 ओवर में 105 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेक्कन ग्लेडियेटर्स की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंदों पर 51 रन बोर्ड पर जोड़ दिए. डेक्कन ग्लेडियेटर्स की टीम ने महज 6.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. डेक्कन ग्लेडियेटर्स की तरफ से टॉम कोहलर-कैडमोर ने सबसे ज्यादा नाबाद 56 रनों की तूफानी पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान टॉम कोहलर-कैडमोर ने महज 21 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के लगाए.
टॉम कोहलर-कैडमोर के अलावा निकोलस पूरन ने महज 10 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से 28 रन बटोरे. मॉरिसविले सैम्प आर्मी की टीम को इसुरु उडाना ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. मॉरिसविले सैम्प आर्मी की ओर से इसुरु उडाना और अमीर हमजा ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट चटकाए.