Kieron Pollard New Milestone: कीरोन पोलार्ड ने रचा इतिहास, 700 टी20 मैच खेलने वाले बने पहले क्रिकेटर, MLC 2025 में हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि
Kieron Pollard (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Kieron Pollard New Milestone: वेस्टइंडीज़ के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है. 23 जून(सोमवार) को अमेरिका में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) के मुकाबले में MI न्यूयॉर्क की ओर से मैदान पर उतरते ही पोलार्ड 700 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. यह मैच सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ खेला गया था. पोलार्ड इस समय निकोलस पूरन की कप्तानी में MI न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे हैं. यह फ्रेंचाइज़ी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की बहन टीम है. पोलार्ड 2010 से 2022 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे और आईपीएल 2023 से पहले उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी. इस सप्ताह क्रिकेट में खेले जाएंगे ये बड़े मुकाबले, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

इस मुकाबले में पोलार्ड ने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया. उन्होंने 2 विकेट झटके और 16 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए. हालांकि उनकी टीम को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवरों में 246 रन बनाए, जिसमें मैथ्यू शॉर्ट ने 43 गेंदों में 91 रन और जेक फ्रेज़र मैकगर्क ने 26 गेंदों में 64 रन की तेज़ तर्रार पारी खेली.

टी20 में पोलार्ड के आंकड़े बेहद प्रभावशाली हैं. उन्होंने अब तक 700 मैचों में 13668 रन और 328 विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी के रूप में वह पहले स्थान पर हैं. उनके बाद ड्वेन ब्रावो (582 मैच), शोएब मलिक (557), आंद्रे रसेल (556) और सुनील नारायण (551) जैसे खिलाड़ी आते हैं.

अगर पोलार्ड के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1569 रन और 42 विकेट लिए. इसके अलावा वह 123 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. पोलार्ड ने 2007 से 2015 के बीच सिर्फ 27 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे.