Aryaman Birla Retires at 22: भारतीय टीम (India Team) के युवा क्रिकेटर आर्यमान बिरला (Aryaman Birla) ने 22 साल की उम्र में क्रिकेट (Cricket) से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया हैं. आर्यमान बिरला के इस फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. आर्यमान बिरला अभी युवा हैं और घरेलू क्रिकेट में एक्टिव थे. हालांकि, आर्यमान बिरला को अब तक भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) में जगह नहीं मिल पाई थी, लेकिन पैसों के मामले में आर्यमान बिरला भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli), महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से भी ज्यादा अमीर हैं. IPL Mega Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन में इन प्लेयर्स पर लगेगी पहली बोली यहां देखें नीलामी के पूरे सेट; जानें सभी खिलाड़ियों के नाम और उनके बेस प्राइस
सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट में अपनी उपलब्धियों के चलते एक ब्रांड बन गए. इन सभी को अपनी पीढ़ी के कुछ महानतम क्रिकेटरों के रूप में गिना जाता है. इन खिलाड़ियों की कमाई करोड़ों में है. विराट कोहली की नेट वर्थ अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. अरबपति उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला के बेटे आर्यमान बिरला के अंदर बचपन से ही क्रिकेट का खुमार छाया हुआ था. लेकिन आज आर्यमान बिरला होनहार क्रिकेटर से सफल कारोबारी बन चुके हैं. आर्यमान बिरला की संपत्ति के आस-पास दिग्गज क्रिकेटर्स की संपत्ति नजर नहीं आती है.
बता दें कि आर्यमान बिरला ने क्रिकेट में करियर बनाया. आर्यमान बिरला ने साल 2017-18 में मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. साल 2018 में आर्यमान बिरला को राजस्थान रॉयल्स ने भी आईपीएल के लिए चुना था. इसके बाद साल 2019 में आर्यमान बिरला ने अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था. आर्यमान बिरला ने महज 22 साल की उम्र में ही क्रिकेट करियर को छोड़ने का फैसला कर लिया. क्रिकेट में इतना नाम कमाने के बाद आर्यमान बिरला ने एक बिजनेसमैन के रूप में बड़ी पहचान बनाई.
आर्यमान बिरला के पास करीब 70,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो उन्हें दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार करती है. इसके बावजूद, आर्यमान बिरला भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए. आर्यमान बिरला ने अपने पहले मैच में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया और 9 मैचों की 16 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ कुल 414 रन बनाए. इसके बाद आर्यमान बिरला को लिस्ट ए क्रिकेट के लिए भी चयनित किया गया, और उन्होंने वहां भी अपनी छाप छोड़ी.
आखिरकार क्यों लिया संन्यास?
आर्यमान बिरला के इस फैसले ने क्रिकेट जगत में सबको चौंका दिया है. आर्यमान बिरला के पास न केवल क्रिकेट में सफलता पाने का समय था, बल्कि वह एक समृद्ध पारिवारिक से आते थे. लेकिन आर्यमान बिरला के लिए टीम इंडिया में जगह ना बन पाना और उसके बाद भी वह क्रिकेट को छोड़कर अपने परिवार के कारोबार की ओर रुख कर रहे हैं. यह आर्यमान बिरला के जीवन के लिए एक नया अध्याय साबित हो सकता है.