Zimbabwe National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 2nd T20I Match 2024: ज़िम्बाब्वें राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 3 दिसंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने ज़िम्बाब्वें को 57 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली हैं. इस सीरीज में ज़िम्बाब्वें की अगुवाई सिकंदर रजा (Sikandar Raza) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान की कमान सलमान आगा (Salman Agha) के हाथों में हैं. Zimbabwe vs Pakistan, 2nd T20I Match 2024 Pitch Report And Weather Update: दूसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज करेंगे पटलवार या पाकिस्तानी गेंदबाज मचाएंगे तांडव, मैच से पहले जानें बुलावायो की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 165 रन बनाए. जिम्बाब्वे की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 166 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 15.3 ओवर में महज 108 रन बनाकर सिमट गई.
दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को अपने तेज गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है, जबकि जिम्बाब्वे अपने घरेलू मैदान पर जीत की उम्मीद लगाए बैठा है. घरेलू मैदान पर खेल रही जिम्बाब्वे की टीम सीरीज बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम की अगुवाई अनुभवी सिकंदर रज़ा करते नजर आएंगे. सिकंदर रज़ा बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखा सकते हैं. बल्लेबाजी में ब्रायन बेनेट, टाडीवानाशे मरुमानी, डियोन मायर्स, और रयान बर्ल जैसे खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
गेंदबाजी का पूरा जिम्मा ब्लेसिंग मुजरबानी और रिचर्ड नगरवा पर होगा, इस साल मुजरबानी ने अब तक 22 विकेट अपने नाम किए हैं. दूसरी तरफ, वनडे सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान इस सीरीज में अपने युवा खिलाड़ियों के दम पर जीत की उम्मीद करेगा. टीम की कप्तानी सलमान आगा के हाथों हैं. इसके साथ ही टीम में कई नए चेहरे हैं. बल्लेबाजी की कमान साहिबजादा फरहान, उस्मान खान, और ताय्यब ताहिर जैसे खिलाड़ियों के हाथों में होगी. गेंदबाजी में अब्बास अफरीदी टीम में अहम भूमिका निभाएंगे. अब्बास अफरीदी के अलावा हैरिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, और सुफयान मुक़ीम पर भी निगाहें होंगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (ZIM vs PAK Head To Head Record)
जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच अब तक 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. पाकिस्तान की टीम ने 17 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, जिम्बाब्वे महज दो ही मैच जीत पाई हैं.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
जॉयलॉर्ड गुम्बी: जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गुम्बी ने पिछले 9 मैचों में 20.44 की औसत और 64.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 184 रन बनाए हैं. जॉयलॉर्ड गुम्बी का स्थिर खेल मध्यक्रम में टीम को मजबूती देता है.
सिकंदर रज़ा: जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा ने पिछले 10 मैचों में 20.67 की औसत से 225 रन बनाए हैं. इस दौरान सिकंदर रज़ा ने 76.54 की स्ट्राइक रेट रन बटोरे हैं. टीम को सिकंदर रज़ा से एक बड़े स्कोर की उम्मीद होगी.
रिचर्ड एंगारावा: जिम्बाब्वे के स्टार गेंदबाज रिचर्ड एंगारावा ने पिछले 8 मैचों में 4.75 की इकॉनमी के साथ 11 विकेट अपने नाम किए हैं. रिचर्ड एंगारावा की गेंदबाजी की सटीकता विरोधी टीम को चुनौती देती है.
सैम अयूब: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सैम अयूब ने अपने खेल से सबको काफी प्रभावित किया है. सैम अयूब ने पिछले 5 मैचों में 62.25 की औसत और 120.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 273 रन बनाए हैं.
हारिस रऊफ: पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ का प्रदर्शन गेंदबाजी में शानदार रहा है. हारिस रऊफ ने पिछले 10 मैचों में 5.95 की इकॉनमी और 25.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 21 विकेट चटकाए हैं. हारिस रऊफ की तेज़ गेंदबाजी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकती है.
अबदुल्ला शफीक: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज अबदुल्ला शफीक ने पिछले 10 मैचों में 35.63 की औसत और 76.4 की स्ट्राइक रेट के साथ 285 रन बनाए हैं. अबदुल्ला शफीक का संतुलित खेल पाकिस्तान के टॉप आर्डर की मजबूती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
जिम्बाब्वे: सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, टाडीवानाशे मरुमानी (विकेटकीपर), डियोन मायर्स, रयान बर्ल, क्लाइव मडांडे, रिचर्ड नगरवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, वेस्ले मधेवेरे, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसकिवा.
पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, हसीबुल्लाह खान, उस्मान खान, ताय्यब ताहिर, इरफान खान, जहानदाद खान, हैरिस रऊफ, सुफयान मुक़ीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन.