Indian National Under-19 Cricket Team vs Sri Lanka National Under-19 Cricket Team ACC U19 Asia Cup 2024 Live Streaming: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज भारतीय राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े दस बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच खेले हैं. जिसमें में दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही ग्रुप ए अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. India vs UAE ACC Under 19 Asia Cup 2024 Live Streaming: आज सेमीफाइनल में पहुंचने टीम इंडिया और यूएई के बीच टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम भी तीन मैच खेले हैं. इस दौरान श्रीलंका की टीम ने तीनों मुकाबले अपने नाम किए हैं. ग्रुप बी अंक तालिका में छह अंकों के साथ श्रीलंका की टीम पहले स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.
एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कब खेला जाएगा?
एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 6 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.
एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कहां देखें?
बता दें की भारत में भारत और श्रीलंका के बीच एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
भारत U19 टीम: हरजीत सिंह (विकेटकीपर), वैभव सुर्यवंशी, आयुष मठरे, केपी कर्तिकेया, आदित्य सिद्धार्थ, हार्दिक राज, निखिल कुमार, मोहमद आमान (कप्तान), युधाजित गुहा, सागर नागराज, चेतन शर्मा.
श्रीलंका U19 टीम: शारुजन शानमुगनाथन (विकेटकीपर ), प्रमोद परेरा, विमथ थेवमीका (कप्तान), धनुश्का सिगेरा, महेश कुगथास, विमथ दिनसारा, पलिंदु मनीशा, निलांशु रंजनथकुमार, कुसल गामगे, लक्ष्विन अबेसींह, विरेन चमुदिता.