इस देश में बिना हाथ के पैदा हो रहे हैं बच्चे, सरकार चिंतित
फ्रांस में दिल को दहला देनी वाली एक मामला सामने आई है. जी हां फ्रांस के कई इलाकों में बिना हाथ या हाथ की विकृति के साथ बच्चे पैदा हो रहे हैं, जिसके वजह से वहां के लोगों में बच्चों के प्रति इस जन्मदोष बीमारी के कारण डर का वातावरण फैला हुआ है.