भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तिरुवनंतपुरम वनडे से पूर्व मीडिया के नजर में तब आ गये जब वह अपने एक दिव्यांग फैन से मिलने के लिए होटल से बाहर आए. माही अपने इस दिव्यांग फैन से होटल के बाहर आकर मिले जो काफी समय से धोनी का इंतजार कर रहा था. जब धोनी को पता चला तो वो होटल से बाहर आकर उससे मिले. धोनी को देखते ही ये खास फैन बेहद खुश हो गया और धोनी के हाथ को चूमने लगा. इसके बाद धोनी ने उसके सिर पर हाथ फेरा और उसके साथ फोटो खिंचवाई. धोनी ने अपने स्पेशल फैन को ऑटोग्राफ भी दिया.
आपको बता दें तिरुवनंतपुरम में धोनी की दीवानगी देखते ही बन रही है. तिरुवनंतपुरम में धोनी का 35 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया है. धोनी का ये विशाल कटआउट तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम के बाहर लगाया गया है. इसे ऑल केरल धोनी फैंस एसोसिएशन ने बनाया है. अपनी इस दीवानगी को देखते हुए धोनी चाहेंगे कि वो अपनी खराब फॉर्म का सिलसिला इसी शहर से तोड़ें.
Exclusive video of MS DHONI giving autograph to his die hard fan
Thank you @TheLeelaHotels for the video#INDvWI #msdian pic.twitter.com/Z3ibssAs5N
— TEAM MS DHONI #Dhoni (@imDhoni_fc) November 1, 2018
हम आपको बता दे कि भारत ने तिरुवनंतपुरम वनडे मैच में वेस्टइंडीज को बहुत बुरे तरीके से मात दी थी. और भारत ने इस सीरिज को 3-1 से अपने नाम की थी. वहीं भारत और वेस्टइंडीज के साथ अब अगला T-20 सीरिज 4 नवम्बर से शुरू होने वाला है.