वर्ल्ड कप 2019: भारत को फिर चैंपियन बनाने में ये 9 युवा खिलाड़ी अदा कर सकते है अहम रोल
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: IANS)

वर्ल्ड कप 2019: ICC World Cup 2019 के आयोजन में अब सात महीने से भी कम का समय रह गया है. इसके मद्देनजर भारतीय टीम की बात करें तो इस बार करीब आधे खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका यह पहला विश्व कप होगा. इनमें जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, खलील अहमद, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ भी शामिल हैं. आइए जानें आखिर क्यों ये वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के तगड़े दावेदार हैं?

यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह-

भारतीय तेज गेंदबाजी का अगुवाई करने वाले जसप्रीत बुमराह ने जनवरी 2016 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था. वे अब तक 44 वनडे मैचों में 78 विकेट ले चुके हैं. इस साल उन्होंने 13 मैच में 22 विकेट हासिल किए. वे आईसीसी वनडे गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं. अपने इसी प्रदर्शन के आधार पर वे वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के लिए प्रमुख दावेदार हैं. यह भी पढ़ें- विश्व कप 2019: कप्तान कोहली ने दिया संकेत, नंबर-4 पर ये दिग्गज बल्लेबाज कर सकता है बैटिंग

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव-

भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पिछले साल जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे से डेब्यू किया था. उनके नाम अब तक 33 वनडे में 67 विकेट हैं. वे इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इस साल 19 वनडे में 45 विकेट लिए हैं. पिछले साल सितंबर में कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक भी लिया था.

शातिर गेंदबाज युजवेंद्र चहल-

युजवेंद्र चहल ने 2016 में वनडे मैच में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक अब तक 34 वनडे में 56 विकेट लिए हैं. इस साल उनके खाते में 17 वनडे में 29 विकेट हैं. युजवेंद्र ने कुलदीप के टीम में रहते हुए 23 वनडे खेले हैं. इनमें उन्होंने 36 विकेट और कुलदीप ने 51 विकेट लिए हैं. आंकड़ें गवाह हैं कि यदि दोनों टीम में रहे तो विपक्षी के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं.

केदार जाधव-

केदार जाधव ने 2014 में पहला वनडे मैच में खेला था. लेकीन वे अक्सर चोटिल होने के कारण चार साल में 48 वनडे ही खेल पाए. उन्होंने 42 की औसत से 884 रन बनाए और 4.86 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए. इस साल उन्होंने 11 वनडे में 43.5 की औसत से रन बनाए. उन्हें बल्लेबाजी ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या-

हार्दिक पंड्या ने 2016 से वनडे मैच में डेब्यू किया था. वे अब तक 42 वनडे में 29.13 की औसत से 670 रन बनाए हैं. उन्होंने 5.5 की इकॉनमी से 40 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड की तेज पिचों पर भारत को सीमर ऑलराउंडर की जरूरत होगी. इस कारण उनका टीम में चुना जाना लगभग तय है.

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल-

लोकेश राहुल ने 2016 में पहला वनडे खेला था. हालांकि, तब से वे सिर्फ 13 वनडे ही खेल पाएं हैं. इस दौरान 35 की औसत से 317 रन बनाए हैं. एशिया कप में उन्हें एक मैच में मौका मिला था और जहां उन्होंने अर्धशतक लगाया था.

खलील अहमद-

आशीष नेहरा के संन्यास के बाद टीम इंडिया में बाएं हाथ का कोई गेंदबाज नहीं था. खलील अहमद ने इस जगह की भरपाई की है. खलील अहमद ने अब तक केवल छह वनडे खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 11 विकेट लिए हैं. वे गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने में माहिर हैं. शायद यही वजह है कि अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को उन्हें खेलने में परेशानी होती है.

युवा विकेटकीपर बलेब्बाज ऋषभ पंत-

चयनकर्ता युवा विकेटकीपर बलेब्बाज ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग के लिए धोनी के विकल्प के तौर पर तैयार करना चाहता हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी सीरीज में डेब्यू करने वाले ऋषभ तेजी से रन बनाने और लंबे शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं. चयन समिति वर्ल्ड कप के लिए उन्हें दिनेश कार्तिक पर वरीयता दे सकता है.

पृथ्वी शॉ-

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 250 रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ ने भी वर्ल्ड कप टीम के लिए दावा ठोंका है. उन्होंने दो मैच में 94 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. तेजी से शॉट खेलने की प्रतिभा और लंबे समय तक विकेट पर टिकने की क्षमता से प्रभावित होकर टीम मैनेजमेंट उन्हें वर्ल्ड कप में खिला सकता है. पृथ्वी अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिता भी चुके हैं.