14 साल के प्रियांशु मोलिया ने तोड़ा पृथ्वी शॉ के 546 रन का रिकॉर्ड, महज 319 गेंद में बनाए इतने रन जिसे सुनकर हर कोई हो जाएगा दंग
पृथ्वी शॉ (Photo: Getty)

जूनियर क्रिकेट में  बड़ौदा के प्रियांशु मोलिया ने धमाका करते हुए नाबाद 556 रनों की आतिशी पारी खेली है. प्रियांशु मोलिया ने इस दो दिनी टूर्नामेंट में मोहिंदर लाला अमरनाथ क्रिकेट अकादमी के तरफ से खेलते हुए यह रिकार्ड अपने नाम किया. प्रियांशु मोलिया की उम्र मात्र 14 साल है. प्रियांशु अपने इस रिकार्ड बल्लेबाजी से राष्ट्रीय मीडिया में चर्चा का विषय बन गये हैं. हम आपको बता दे कि यह रिकॉर्ड इस युवा बल्लेबाज ने मंगलवार को योगी क्रिकेट अकादमी के खिलाफ खेली है. प्रियांशु से पहले 2013 में पृथ्वी शॉ ने 546 रनों की पारी आतिशी पारी खेली थी.

प्रियांशु ने यह धमाका डी के गायकवाड अंडर-14 टूर्नामेंट में योगी क्रिकेट अकादमी के खिलाफ किया. बैटिंग से पहले प्रियांशु ने गेंदबाजी में भी जलवा बिखेरते हुए चार विकेट चटकाए थे. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत योगी अकादमी मैच के पहले दिन केवल 52 रन पर ही ढेर हो गई थी. इसके बाद मोहिंदर लाला अमरनाथ अकादमी ने प्रियांशु की बल्लेबाजी की बदौलत पूरे मैच पर ही अपना कब्जा जमा लिया.

हम आपको बता दें कि साल 1983 के विश्व कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे मोहिंदर अमरनाथ खुद प्रियांशु के लिए मेंटर की भूमिका निभाते हैं. मोहिंदर अमरनाथ का प्रियांशु की प्रतिभा में बहुत ही ज्यादा भरोसा है. बहरहाल, प्रियांशु ने अपनी नाबाद 556 रन की पारी के लिए 319 गेंद खेलीं. उन्होंने 98 चौके और 1 छक्का लगाया. और इससे उनकी टीम ने चार विकेट पर 826 का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया. प्रिंयांशु का सर्वश्रेष्ठ स्कोर इस पारी से पहले 254 रन था, जो उन्होंने इसी टूर्नामेंट में पिछले साल बनाया था. पारी के बाद प्रियांशु ने कहा कि मैं अपने स्वाभाविक खेल खेल रहा था, क्योंकि गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा था. यह संतोषजनक पारी थी. हालांकि मैं चार-पांच मौकों पर बीट भी हुआ.