खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम के साथ किए दो-दो हाथ
राज्यवर्धन सिंह राठौर और बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम (Photo Credit: File Photo)

भारतीय बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम और देश के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के बिच लगभग दो घंटे पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक दोस्ताना बॉक्सिंग मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें खेल मंत्री और बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम एक दूसरे के साथ  बॉक्सिंग करते हुए दिखाई दे रहें हैं. तब से यह वीडियो सोशल मीडिया सनसनी मचा रही है.

हम आपको बता दें कि महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप दूसरी बार भारत की मेजबानी में शुरू होने जा रहा है. जिसमें पांच बार की विश्‍व चैंपियन मैरीकॉम दूसरी बार अपने घर में खिताब जीतने के लिए उतरेंगी, इसके लिए मौरी कॉम ने तैयारी शुरू कर दी है.

दिल्‍ली में 15 नवंबर से शुरू होने वाले वर्ल्‍ड चैंपियनशिप की तैयारियों में सभी मुक्केबाज जुटे हुए हैं. ऐसे में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर रिंग पर पहुचे, और खेल का मुआयना किया. हम आपको बता दें कि पिछली बार भारत में वर्ल्‍ड चैंपियनशिप 2006 मेंहुआ था. जहां मैरी कॉम ने गोल्‍ड मेडल जीता था.