Ind vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज अब एक रोचक मुकाम पर पहुंच गई है. चार मैचों के बाद भारत इस सीरिज में 2-1 से आगे है, लेकिन गुरुवार को होने वाला आखिरी वनडे मैच अगर वेस्टइंडीज के नाम रहता है तो सीरीज का नतीजा ड्रॉ रहेगा. इस लिहाज से वेस्टइंडीज पूरी कोशिश में होगी कि ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मैच उसके नाम रहे और वह हारने वाली टीम न कहलाए.
भारत ने इस सीरिज का पहला मैच अपने नाम किया था, तो वहीं कैरिबियाई टीम ने दूसरा मैच टाई करा दिया था और फिर तीसरे मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी. चौथे मैच में हालांकि भारत ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए बढ़त ले ली है. पांचवें मैच में मेजबान टीम भारत से हारकर नहीं जाना चाहेगी क्योंकि वेस्टइंडीज ने दूसरे और तीसरे मैच में जिस तरह की क्रिकेट खेली है उससे भारत के लिए चिंताएं बढ़ गई हैं. घर में भारत ने बीते कम से कम दो वर्षो में इस तरह की रोचक सीरीज शायद ही खेली हो. यह भी पढ़ें- 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप: ये खिलाडी नहीं होंगे टीम इंडिया का हिस्सा, चयनकर्ताओं ने दिए संकेत
वेस्टइंडीज को भारत को हराना आसान नहीं होगा क्योंकि अभी तक सभी मैचों में उसकी बल्लेबाजी शानदार रही है. गेंदबाजी में शुरुआती तीन मैचों में उसे निराशा मिली थी, लेकिन चौथे मैच में गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया था. रोहित ने पिछले मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी तो वहीं अंबाती रायडू ने चौथे नंबर पर टीम को संभाला था, और अपने वनडे करियर का तीसरा शतक भी जमाया था. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई दोहरी शतकीय साझेदारी के दम पर ही टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसके सामने वेस्टइंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी.
बता दें कि यह मैच दोपहर 1.30 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप HotStar और YuppTV पर लाइव देख सकते हैं.
कप्तान विराट कोहली पहले तीन मैचों में शतक ठोक चुके हैं. इस समय उनका बल्ला शानदार चल रहा है, और इसलिए वेस्टइंडीज के लिए वह सबसे बड़ा खतरा हैं. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला इस सीरिज में अभी तक कुछ कर नहीं सका है. वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला अभी तक इस सीरिज में बिल्कुल शांत रहा है. वहीं केदार जाधव लगातार चोटों से जूझ रहे हैं. वह हालांकि पिछले मैच में खेले थे, लेकिन किस हद तक वह टीम को संभाल पाते हैं देखना होगा. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
मेजबान वेस्टइंडीज की बात की करें तो बल्लेबाजी में उसकी उम्मीदें शाई होप और शिमरोन हेटमायेर से हैं. इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर ही मेहमान टीम दूसरा मैच टाई और तीसरा मैच जीतने में सफल रही थी. एक बार फिर कप्तान जेसन होल्डर इन दोनों पर निर्भर होंगे. वहीं टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी की टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मार्लन सैमुएल्स का बल्ला भी इस मैच में चले .