Bail Pola 2025: क्या है बैल पोला का पर्व? जानें इस दिन किसकी पूजा होती है, क्या है इसका महत्व, सेलिब्रेशन एवं पौराणिक कथा इत्यादि!
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गोवा एवं छत्तीसगढ़ के कुछ महत्वपूर्ण पर्वों में एक है बैल पोला, जिसे पोला, मोथा पोला, तन्हा पोला, पिठौरी अमावस्या या कुशाग्रहणी के नाम से भी जाना जाता है. इस अवसर पर कृषि कार्य से जुड़े बैलों एवं अन्य पालतू पशुओं के प्रति कृतज्ञता एवं सम्मान किया जाता है.