Akshaya Tritiya 2019: 16 साल बाद बन रहा है ऐसा मंगलकारी संयोग, लोगों को होगा विशेष लाभ
अक्षय तृतीया का दिन पितरों को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्ति का भी विशेष दिन माना जाता है. इस दिवस विशेष पर एक या अधिक ब्राह्मण को भोजन करवाकर कलश, पंखा, खड़ाऊं, छाता, सत्तू, ककड़ी, खरबूजा, फल, शक्कर, घी आदि का दान करने से पित्तर बहुत प्रसन्न होते हैं, तथा घर में बीमारी अथवा धनाभाव का कष्ट खत्म होता है.