Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की ये प्रिय वस्तुएं खरीदकर लाएं घर, संवर जाएगी आपकी किस्मत
माता लक्ष्मी (Photo Credits: Facebook)

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन जो भी शुभ कार्य किया जाता है, उसका कभी भी क्षय नहीं होता, इसीलिए इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है. विष्णु पुराण (Vishnu Puran)  के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी (Mata Laxmi) की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है. सर्व विदित है कि इस दिन आम लोग सोना (Gold) खरीदते हैं, लेकिन स्वर्ण के अलावा भी कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें खरीदना शुभ माना जाता है, क्योंकि लक्ष्मी जी को ये चीजें बहुत पसंद हैं. आइये जानें उन पांच वस्तुओं के बारे में जो लक्ष्मी माता को विशेष रूप से आकर्षित करती हैं.

1- चरण पादुका

अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण अथवा चांदी से बनी लक्ष्मी जी की स्वर्ण पादुका खरीदकर लाना बहुत शुभ होता है. इस चरण पादुका को मंदिर में स्थापित करने के बाद प्रतिदिन इसकी पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करनी चाहिए. घर में चरण पादुका होने से सुख, शांति, समृद्धि और सफलता आपके कदम चूमेगी. यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना भुगतने पड़ सकते हैं भयंकर परिणाम

2- कौड़ी

माता लक्ष्मी को कौड़ी बहुत पसंद है. अक्षय तृतीया के दिन बाजार से 11 कौड़ियां खरीदकर पूजा करें. इसके पश्चात इन कौड़ियों को पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं साथ ही आपकी तिजोरी भी हमेशा भरी रहती है. ऐसा भी कहा जाता है कि 11 कौड़ियां लाल रंग के कपड़े में बांध कर घर के मुख्य द्वार पर बांध कर लटका दें. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि की वर्षा तो होती ही है साथ ही घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती.

3- एकाक्षी नारियल

एकाक्षी नारियल को मां लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है. वास्तु शास्त्रियों का कहना है कि जिस घर में एकाक्षी नारियल की पूजा होती है, उस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसकी पूजा बड़े ही शुभ मुहूर्त पर की जाती है. हर घर में एकाक्षी नारियल की स्थापना जरूर होनी चाहिए. एकाक्षी नारियल वह होता है, जिसमें ऊपर की तरफ केवल एक आंख का निशान होता है. अक्षय तृतीया के दिन इसकी विधि- विधान से पूजा होने से घर में धन-संपत्ति की वृद्धि होती है.

4- स्फटिक या क्रिस्टल कछुआ

अक्षय तृतीया के दिन क्रिस्टिल का कछुआ घर के पूर्व दिशा में लाकर रखें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का क्षरण तो होता ही है साथ ही लक्ष्मी जी को विशेष प्रिय होने से लक्ष्मी जी की आप पर खास कृपा होती है. जिस घर में कुछवा होता है, लक्ष्मी जी वहां वास करती हैं.

5- श्रीयंत्र

ज्योतिषियों के अनुसार, मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनको प्रसन्न करना जरूरी है और इसके लिए जरूरी है कि अक्षय तृतीया के दिन बाजार से श्रीयंत्र लाकर घर के मंदिर में उसकी स्थापना करवायें और उसकी नियमित रूप से पूजा करें. जैसा कि श्रीयंत्र के नाम से ही पता चलता है ये धन की देवी मां लक्ष्मी का सर्वाधिक प्रिय यंत्र है. यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया के दिन बिना मुहूर्त करें विवाह, ये काम करने से होंगी सारी अड़चनें दूर

कहते हैं कि जहां श्रीयंत्र की स्थापना होती है वहां मां लक्ष्मी आने के लिए विवश हो जाती हैं. एक पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार लक्ष्मी मां नाराज होकर बैकुंठ चली गईं. उनके बिना धरती पर त्राहि-त्राहि मच गई. तब देवगुरु बृहस्पति ने लक्ष्मीजी को आकर्षित करने के लिए 'श्रीयंत्र' स्थापना और पूजन का उपाय सुझाया. इसके पश्चात माता लक्ष्मी को धरती पर आना ही पड़ा.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.