अधिकांश घरों की महिलाएं अक्षय तृतीया पर खुद के लिए आभूषण खरीदने के लिए इस दिन का बड़ी बेसब्री से प्रतीक्षा करती हैं. क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि आज के दिन सोना खरीदना शुभकारी होता है, वे यह बात बड़ी शिद्दत से मानती हैं कि आज के दिन सोना खरीदने से यह अक्षय रहता है, यानि अक्षय तृतीया पर खरीदा गया सोना अक्षय बन जाता है. मगर इस महंगाई में सोना अथवा चांदी खरीदने का सामर्थ्य एक आम मध्यम वर्गीय परिवार में नहीं के बराबर होता है, ऐसे में प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि क्या अक्षय तृतीया का परिवार ढनाढ्य लोगों के लिये है? लेकिन ज्योतिषियों का कहना है कि अगर आप सोना चांदी खरीदने की स्थिति में नहीं हैं तो आप दूसरी चीजें भी खरीद सकते हैं, जो सोना जैसा मूल्यवान नहीं होते हुए भी इसका लाभ कहीं ज्यादा हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि आपकी राशि के अनुसार किस वस्तु की खरीदारी आपके लिए शुभ होगी…
मुंबई के विख्यात वास्तुशास्त्री एवं ज्योतिषिचार्य रवींद्र पाण्डेय का कहना है कि आज यानी अक्षय तृतीया के दिन अगर आप सोना नहीं खरीद सकते हैं तो निम्न चीजों की भी खरीदारी कर सकते हैं. अगर अक्षय तृतीया के दिन ये वस्तुएं आप घर पर लाते हैं तो माता लक्ष्मी की विशेष कृपा आप पर बरस सकती है. आप पर ताउम्र माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं.
* अक्षय तृतीया के दिन शुभ समय पर माता लक्ष्मी की चांदी की बनी चरण पादुका खरीदकर लाएं और विधिवत तरीके से इनका अपने घर के मंदिर में स्थापना करें, और हर दिन इनका पूजन करें.
* इस शुभ घड़ी पर अगर आप सोने चांदी की भारी भरकम वस्तुएं नहीं खरीद सकते हैं तो सोने की कोई छोटी वस्तु उदाहरण के लिए माता के लिए सोने की छोटी सी नथुनी, बिंदी, नाक की कील इत्यादि ही खरीद लें. इन्हें मंदिर में स्थापित करके इनकी पूजा करें, इसका प्रतिफल सोने की भारी भरकम वस्तु जैसा ही मिलता है, क्योंकि इसके पीछे आपकी सच्ची आस्था और ईश्वर के प्रति अगाध प्रेम का भाव होता है.
* अक्षय तृतीया के दिन पारद (अंग्रेजी में एलम कहते हैं) से बनी माता लक्ष्मी की छोटी सी प्रतिमा खरीदकर घर लाएं. इसे मंदिर में रखकर पूरे वर्ष इसकी पूजा करें.
* इस दिन तांबा मिश्रित सोना से बनी माता लक्ष्मी जी की प्रतिमा खरीद सकते हैं, यह अपेक्षाकृत कम कीमत में उपलब्ध हो जाती हैं.
* अगर आप सोना अथवा चांदी की महंगी वस्तुएं नहीं खरीद सकते तो अपने वास्तुशास्त्री की सलाह के अनुसार अपनी राशि के अनुरूप कोई वस्तु खरीद सकते हैं, जो सस्ती भी होती हैं और प्रभावकारी भी.