क्या है शिवलिंग? क्यों की जाती है इसकी अधूरी परिक्रमा! आइए जानें
श्रावण माह में भगवान शिव की पूजा-अर्चना का विशेष महात्म्य माना जाता है. भगवान शंकर को उनके भक्त अनगिनत नामों मसलन बर्फानी बाबा, महाकाल, महाकालेश्वर, भोले भंडारी, डमरूवाला, त्रिपुरारि, त्रयम्बकेश्वर, नीलकंठ, महादेव, केदारनाथ, आशुतोष इत्यादि से जानते हैं. भगवान शिव को सभी देवताओं में सर्वोपरि माना जाता है. शिव एकमात्र ऐसे देवता हैं, जिनकी पूजा शिवलिंग के रूप में भी की जाती है. शिवलिंग को लेकर तरह-तरह की दुविधाएं व्याप्त हैं.