सर्जिकल स्ट्राइक के तीन वर्ष: जब पीओके में घुसकर भारतीय सेना ने उरी हमले का बदला लिया! जानें उस रात की रोमांचक कहानी!
भारत सेना उनकी एक एक हरकतों पर नजर रखे हुए थी. एक सप्ताह की खामोशी के बाद अंततः 28 सितंबर की रात वह पल भी आ गया, जिसकी उम्मीद पूरे देश ने संजो रखी थी. पीओके के लाइन ऑफ कंट्रोल के दो से तीन किमी के दायरे में चल रहे आतंकी ठिकानों भिंबर, हॉटस्प्रिंग, तत्तापानी, केल, लीपा सेक्टरों में सैन्य कार्रवाई का लक्ष्य रखा गया.