Holi 2019: ब्रज की होली है दुनिया भर में मशहूर, रंगों के इस उत्सव में शामिल होने के लिए विदेशों से भी आते हैं लोग
बृज की होली अपनी अनूठी और अनोखी परंपराओं के कारण विश्व भर में प्रसिद्ध है. यहां होली के रंग बसंत पंचमी से चैत्र कृष्ण दशमी यानी पूरे पचास दिनों तक समूचे बृज में छाया रहता है. कहीं लट्ठमार होली, कहीं फूलों तो कहीं अंगारों की होली, जिसे देखने भारत के विभिन्न अंचलों के अलावा विदेशों से भी लोग यहां आते हैं.