मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का परिवारवाद, जहां रिश्तों से बढ़ कर कुछ नहीं..
कैकई ने राम को वनवास दिया और राम इतने महान निकले की वनवास से वापस आने के बाद सबसे पहले कैकई को प्रणाम किया. हम श्री राम से सीखें कि कैसे आत्मविश्वास पूर्वक आगे बढ़ा जाता है.रावण की विशाल सेना के सामने भले ही राम अकेले थे, पर उन्होंने आत्मविश्वास के बल बूते रिक्ष, भालू, बंदरी की सेना के बल पर अजेय रावण को परास्त कर दिया