New Year 2020: आपका नया साल खुशगवार रखने के लिए भूलकर भी न करें ये 7 चीजें
हैप्पी न्यू ईयर 2020 (Photo Credits: File Image)

नए साल 2020 से मात्र एक रात की दूरी शेष रह गई है. क्या आपने कभी इस दिशा में भी सोचा है कि आप साल 2020 को अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ वर्ष बनाने के लिए क्या कुछ कर सकते हैं? यह सच है कि कुछ अच्छा कार्य करने के लिए कर्म के साथ-साथ लक फैक्टर की भी विशेष भूमिका होती है. लेकिन अच्छे कर्मों के परिणाम हमेशा अच्छे ही होते हैं. एक बहुत पुरानी कहावत है कि आप साल के पहले दिन जो करते हैं, वह आपके पूरे साल को प्रभावित करता है. अमूमन लोगों को नववर्ष के पहले दिन अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाता है, साथ ही ऐसा कुछ भी करने से बचें, जो नैराश्यता को जन्म दे और बुराइयों की ओर आकर्षित करे.

वर्ष के पहले दिन आपको जो करना चाहिए, उससे ज्यादा महत्वपूर्ण आपको यह जानना है कि आप उन तथ्यों को समझें, जिसे नए साल की शुरुआत में आपको हरगिज नहीं करना चाहिए. हम यहां कुछ ऐसी ही बातों की चर्चा कर रहे हैं, जिन्हें नववर्ष के लिए अच्छा शगुन नहीं कहा जा सकता. जानें क्या हैं वे बातें. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Celebration Ideas: नए साल के पहले की आखिरी शाम को बनाएं यादगार, दोस्तों और परिवार वालों के साथ न्यू ईयर ऐसे करें सेलिब्रेट

दूसरों से बुरा न बोलेः

ऐसे लोगों के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देने से बचें, जिसे आप नापसंद करते हैं. लोगों की उन कमियों को अनदेखा करें, जो शायद स्वयं आपकी भी हो सकती है.

जरूरतमंदों को भोजन-पानी से वंचित न करेः

नये वर्ष के पहले दिन जरूरतमंद लोगों को ‘ना’ कभी न कहे क्योंकि वर्ष के पहले दिन आपके द्वारा किये गये अच्छे कार्य आपको अच्छे रिटर्न के रूप में प्राप्त हो सकते हैं.

भोजन व्यर्थ न करेः

ऐसे भोजन व्यर्थ फेंकने से बचें, जो किसी गरीब के पेट की भूख मिटा सकता है.

एक पौधा अवश्य रोपण करेः

किसी को जीवन दे सकते हैं तो अवश्य दें. इसके लिए सबसे बेहतर होगा कि एक पेड़ अवश्य लगाएं. ये अच्छा प्रतिफल देंगे.

किसी व्यर्थ बहस में न पड़ेः

किसी भी अप्रिय बयान से अपना साल खराब न करें. अच्छे शब्दों का प्रयोग करें.

दिल से क्षमा करें:

क्षमा मांगने वाले व्यक्ति को अवश्य क्षमा कर दें. अगले साल के लिए किसी की भी दुर्भावना मोल न लें.

ऐसी किसी भी योजना का हिस्सा नहीं बनें जिसे आप पसंद नहीं करते.

वही कार्य या वही बात आप करें जिसे करना आप खुद भी पसंद करते हैं. किसी को नीचा दिखाने या अपमानित करने की गरज से कोई कार्य नहीं करें. अगर आप अपने नए साल और नए दशक की शुरुआत सकारात्मक तरीके से करना चाहते हैं तो ऐसा ही कुछ करें जो स्वयं आपको खुश करता हो, जिसके अच्छे परिणाम निकलने वाले हैं आपके लिए भी और दूसरों के लिए भी.