New Year 2020 Celebration Ideas: आज इस साल का आखिरी दिन है और दुनियाभर में न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट (New Year's Eve) किया जा रहा है. रात 12 बजे के बाद साल 2020 (Year 2020) का धूमधाम से स्वागत किया जाएगा और नए साल (New Year) के दस्तक देते ही एक नए दशक की शुरुआत भी हो जाएगी. हालांकि नए साल के पहले की आखिरी शाम को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट (New Year's Eve Celebration) करने के लिए लगभग सभी ने तैयारी कर ली है. कुछ लोग न्यू ईयर ईव को किसी पब, होटल या अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर मनाने के लिए तैयार हैं तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो नए साल की पूर्व संध्या पर अपने घर पर रहना पसंद करते हैं और धूम-धड़ाके की जगह शांति और सादगी से नए साल का स्वागत करना चाहते हैं.
सबसे खास बात तो यह है कि हम सभी अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ किसी खास दिन को सेलिब्रेट करना ज्यादा पसंद करते हैं. अगर आप बाहर के शोर-शराबे से दूर अपने घर पर ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की सोच रहे हैं, लेकिन अब तक कोई प्लान नहीं बना पाएं हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ इन पांच तरीकों से न्यू ईयर ईव को न सिर्फ सेलिब्रेट कर सकते हैं, बल्कि इस दिन को यादगार भी बना सकते हैं.
1- हाउस पार्टी का करें आयोजन
घर पर रहकर न्यू ईयर ईव को सेलिब्रेट करने का सबसे अच्छा तरीका है हाउस पार्टी. जी हां, आप नए साल की पूर्व संध्या पर अपने परिवार वालों और करीबी दोस्तों के लिए पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. पार्टी में केक से लेकर खाना बनाने तक की हर एक्टिविटी को आप साथ मिलकर एन्जॉय कर सकते हैं. इस शाम को यादगार बनाने के लिए आप मॉकटेल के साथ कुछ गेम्स की व्यवस्था कर सकते हैं. अगर आप घर पर खाना नहीं बनाना चाहते हैं तो बाहर से खाना ऑर्डर करके अपना समय बचा सकते हैं. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Celebration Ideas: फ्रेंड्स और फैमिली के साथ सेलिब्रेट करें न्यू ईयर, पार्टी को यादगार बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं ये 5 आइडियाज
2- फैमिली के साथ बिताएं दिन
हममें से अधिकांश लोग अपनी नौकरी के चलते परिवार वालों के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते हैं. ऐसे में नए साल की पूर्व संध्या को आप अपने परिवार वालों के साथ रहकर एन्जॉय जरूर करें. घर पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर पारंपरिक व्यंजन बनाएं. भाई-बहनों और माता-पिता के साथ बैठकर पुराने दिनों और सुनहरे पलों को याद करें. साल के इस आखिरी दिन को अपने परिवार वालों के साथ बिताकर आप नए साल की पूर्व संध्या को अपनों के लिए बेहद खास बना सकते हैं.
3- पिज्जा, केक खाकर करें सेलिब्रेट
अगर आप नए साल को सेलिब्रेट करने की तैयारियों को लेकर थोड़े आलसी हैं और इस दिन स्वादिष्ट पकवान नहीं बना सकते हैं तो फिर पिज्जा और केक खाकर भी इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं. वैसे तो हम हर रोज घर का बना खाना खाते हैं, लेकिन नए साल की पूर्व संध्या को परिवार वालों और दोस्तों के साथ यादगार बनाने के लिए आप पिज्जा और केक के साथ ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करके इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं.
4- कोई नया व्यंजन बनाएं
अगर आप बाहर के शोर-शराबे से दूर घर पर रहकर शांति से नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं तो इस दिन अपने परिवार के साथ मिलकर घर पर खाना पकाएं. कोशिश करें कि आप इस दिन कोई नई डिश बनाएं. मशरूम पास्ता, सिंगापुर स्टाइल नूडल्स, हनी कोटेड रोस्ट चिकन जैसी कोई भी नई डिश आप न्यू ईयर ईव पर ट्राई कर सकते हैं. इस दिन आपके द्वारा बनाई गई कोई नई डिश इस दिन को यादगार बनाने में आपकी काफी सहायता करेगी. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Celebration Ideas: नए साल का करें शानदार स्वागत, इन 5 तरीकों से दोस्तों और परिवार वालों के साथ करें न्यू ईयर सेलिब्रेट
5- नए साल के लिए लें संकल्प
नए साल के आगमन से पहले अधिकांश लोग कोई न कोई संकल्प जरूर लेते हैं. अगर आपने अब तक न्यू ईयर रेजोल्यूशन नहीं लिया है तो न्यू ईयर ईव पर आप स्वादिष्ट भोजन और ड्रिंक के साथ नए साल के लिए कुछ संकल्प भी ले सकते हैं. आप चाहें तो अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेकर इस दिन को और भी मजेदार बना सकते हैं. आप अपनी कोई बुरी आदत छोड़ना चाहते हैं या कोई नई चीज सीखना चाहते हैं तो उसे पूरा करने के लिए इस दिन संकल्प लें.
बहरहाल, न्यू ईयर ईव को आप इन तरीकों से अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो इस दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ और भी कर सकते हैं. इस दिन आप खुद को या अपने मेहमानों को तोहफा भी दे सकते हैं, इन गिफ्ट्स के जरिए आप अपने प्रियजनों को स्पेशल होने का एहसास दिलाकर उनके और अपने लिए इस दिन को यादगार बना सकते हैं.