Love Horoscope 2020: हम जब गुजरते वक्त को छोड़ कर नये साल (New Year) में कदम रखते हैं, तो हमारा मन तमाम आशाओं एवं उम्मीदों से लबरेज रहता है. भविष्य को लेकर मन में तमाम जिज्ञासाएं एवं ताना-बाना बनता-बुनता रहता है. जानें, कैसा होगा हमारे लिए नया वर्ष? क्या हम अपने प्यार को हासिल करने में सफल होंगे? भविष्य की एक झलक पाने के लिए हम ज्योतिषाचार्यों के चक्कर काटते हैं. ऐसी सोच रखने वालों के लिए हम लाए हैं नये वर्ष 2020 का राशिफल (Love Horoscope For 2020). क्या आप इस नये वर्ष पर अपने प्यार को पाने में सफल होंगे? जानने के लिए पढ़ें...
मेष राशि
नया साल आपके जीवन में उतार-चढ़ाव से भरा साबित होगा. यहां आपकी लव लाइफ कोई अपवाद नहीं है. अब जहां तक आपके प्रेम संबंधों की बात है तो साल 2020 में एक खूबसूरत और रोमांचक यात्रा की संभावना दिख रही है. जिन्हें अपने अजीज दोस्त अथवा प्यार की तलाश है, इस दिशा में उनका कोई करीबी दोस्त अथवा परिवार का कोई सदस्य उस अजीज एवं प्यार से आपको मिलवाने में अहम भूमिका निभा सकता है. जून माह तक कुछ जटिलताएं हैं, लेकिन बढ़ते समय के साथ आपकी लव लाइफ में सामंजस्य और स्थिरता आयेगी.
वृषभ राशि
यदि आप अपने प्यार की तलाश में हैं तो आपको अपने विश्वास को सुद्दढ़ बनाने की आवश्यकता है. साल 2020 आपकी प्रेम कहानी पर प्यार का मोहर लगा सकता है. लेकिन प्रश्न उठता है कि क्या आप इसके लिए तैयार हैं? वृषभ को कठिन परिस्थितियों से निपट कर हालात को जीतने की दक्षता प्राप्त है. आपकी यही कला-कौशल साल 2020 में अपनी लव लाइफ को विपरीत परिस्थितियों से भी निपट कर हासिल करने में मदद दिलायेगी. यदि आप अपनी भावनाओं को संवाद के जरिये सही ढंग से प्रस्तुत करते हैं तो आपको आपका प्यार पाने से कोई नहीं रोक सकता.
मिथुन राशि
यदि आप अपनी लव लाइफ में किसी तरह की समस्याएं अथवा खतरा महसूस कर रहे हैं तो साल 2020 में आपका आदर्श वाक्य होना चाहिए ‘ऑल इज वेल’. क्योंकि आपके ग्रहों की स्थिति कुछ इस तरह की परेशानियों का संकेत दे रही है, आपकी लव लाइफ में कुछ ऐसे मुश्किल पल आ सकते हैं जब आपको लगेगा कि आपका सब कुछ आपकी हाथों से फिसल रहा है. ऐसी तनावपूर्ण परिस्थितियों का आपको बहुत शांति के साथ सामना करना होगा. ध्यान रखें कि हर अंधेरी सुरंग के अंत में एक प्रकाश होता है, जो लोग पहले से ही रिश्ते में हैं, हो सकता है वह अपने प्यार पर जीत हासिल कर लें. यह भी पढ़ें: Lucky Fruits for 2020: नए साल में करें इन भाग्यशाली फलों का सेवन, सुख-समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक हैं ये फल
कर्क राशि
बृहस्पति का आभार मानिये जो आपकी इच्छाओं की पूर्ति के लिए 11वें स्थान पर विराजमान है. इस वजह से आपके प्रेम जीवन में सामंजस्य बना रहेगा. मई के मध्य तक का समय एकल जीवन जी रहे लोगों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है, जब वे अपनी प्रेम कहानी को स्टैबलिश कर सकते हैं. जो लोग पहले से ही रिश्ते में हैं, उन्हें शादी के मंडप तक पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है. अलबत्ता कम्युनिकेशन गैप समस्या बन सकती है, इसलिए सही समय पर सही तरीके से अपने दिल की बात रखने की कोशिश करना ही बुद्धिमानी होगी.
सिंह राशि
साल 2020 आपके लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है. संभव है कि आप जिससे प्यार करते हैं, कोई और व्यक्ति भी उसे पाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में आपको अपनी तरफ से कुछ ज्यादा एफर्ट लगाने की जरूरत पड़ सकती है. लेकिन यहां आपको एक सुझाव दे दूं कि अगर आप उससे सच्चे दिल से प्यार करते हैं तो आपको उससे कुछ भी बोलने से पूर्व अपने शब्दों की सीमा एवं संयम पर ध्यान रखने की जरूरत है. इसके अलावा इस संदर्भ में आपको हर किसी का ध्यान आकर्षित करने की जरूरत नहीं है. अपना सारा ध्यान अपनी लव लाइफ पर केंद्रित करें. सफलता अवश्य मिलेगी.
कन्या राशि
साल 2020 में आपके सभी रिश्ते सार्थक सिद्ध होंगे और आप अपने रिश्तों को विकसित करते हुए काफी प्रसन्नता का अनुभव महसूस करेंगे. लेकिन इस नववर्ष पर आपकी लव लाइफ में कुछ खास बात होने वाली है. आपका प्रिय साथी आपको एक बेहतर इंसान बनाने में मदद करेगा. आपकी खुशियों में जब भी कोई मुसीबत आयेगी, आप उसे बड़ी धैर्य, शांति और आत्मविश्वास के साथ निपटा सकेंगे.
तुला राशि
सर्वप्रथम आवश्यकता यह है कि आप पेशेवरों और विपक्ष से दूर रहें और खुद के विश्वास पर विश्वास करते हुए आगे बढ़ें. अगर आप सिंगल हैं और ऐसा कोई है, ऐसा जिसे आप चाहते हैं, तो आपको पूरे विवेक और साहस के साथ अपनी भावनाओं को उसके सामने प्रस्तुत करना होगा. क्योंकि अप्रैल माह से आपके ग्रहों की स्थिति आपकी लव लाइफ के पक्ष में दिखती प्रतीत हो रही है. जो लोग पहले से ही किसी के साथ रिश्ते में हैं, लेकिन अभी तक कमिटमेंट हैं, तो उनका साथी ही उनसे वादा करवाने की कोशिश कर सकता है.
वृश्चिक राशि
साल 2020 नया प्रेम खिलने की संभावना है. मार्च के अंत अथवा मध्य मई के बीच के अंतराल तक सार्थक संबंधों को जन्म देगी और इसके बाद आपके जीवन में प्यार का रोमांटिक दौर शुरु हो सकता है. आपकी लव लाइफ में कुछ महत्वपूर्ण एवं लाभकारी डेवलपमेंट हो सकते हैं.
धनु राशि
यह नया साल 2020 धनु राशि के जातकों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है. जहां तक आपके लव लाइफ की बात है तो आपकी शुरुआत थोड़ी धीमी हो सकती है. साथ ही निराशा की भी संभावनाएं दिख रही हैं. आप सिंगल हों या भले कोई आपके जीवन में हो आपकी लव लाइफ में कोई उल्लेखनीय बात नहीं दिख रही है. यद्यपि अप्रैल से मध्य मई तक कुछ परिवर्तन की संभावनाएं हैं मगर यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि यह परिवर्तन अच्छे के लिए है या बुरे के लिए. इसके अलावा कुछ लोगों को अपनी लव लाइफ में कुछ विशेष परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसे वे अपने साथी के प्यार और समर्थन से दूर करने में सफल हो सकते हैं.
मकर राशि
क्या आप लंबे समय से एक सार्थक रिश्ते की तलाश में हैं? अगर हां, तो मान लीजिये कि नया साल आपकी तलाश पूरी होने का वर्ष साबित होने वाला है. साल का अंत आते-आते आपका प्यार परवान चढ़ कर रहेगा. बस एक सुझाव पर ध्यान रखियेगा, अगर आपके साथी के साथ किसी तरह का विवाद अथवा मतभेद है तो धैर्य रखिये और किसी प्रतिकूल निष्कर्ष पर हरगिज नहीं जाएं. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Celebration Ideas: अगर आप सिंगल हैं तो ऐसे सेलिब्रेट करें न्यू ईयर, दिन बन जाएगा यादगार
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए साल 2020 मिला-जुला परिणाम देने वाला साल साबित हो सकता है. शायद किसी छोटी-मोटी बात पर आप अपने जीवन में प्यार और स्थिरता पर सवाल उठा रहे हों. लेकिन ज्यों ज्यों दिन आगे खिसकेंगे आपके जीवन में परिवर्तन आयेगा. आप अपने लव लाइफ में सकारात्मक परिवर्तन महसूस कर सकते हैं. मई के मध्य से जून तक की अवधि आपके लिए थोड़ी चिंतायुक्त एवं चुनौतियां बन सकती हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है, जो आपकी खुशियों को प्रभावित कर सके.
मीन राशि
यदि आपके जीवन में कोई ऐसा प्यार था, जिसे आप अभी तक भुला नहीं सके हैं तो इस नये वर्ष में आप दोनों एक बार पुनः एक रास्ते पर आ सकते हैं. जो लोग पहले से रिश्ते में हैं, उन्हें जानकर प्रसन्नता होगी कि साल 2020 में उनका प्रेम और प्रगाढ होकर परवान चढ़ेगा.