Lucky Fruits for 2020: नए साल में करें इन भाग्यशाली फलों का सेवन, सुख-समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक हैं ये फल
साल 2020 के लिए भाग्यशाली फल (Photo Credits: Pixabay)

Lucky Fruits for 2020: नववर्ष 2020 (New Year 2020)  का स्वागत हर कोई अपने-अपने अंदाज में करने की योजनाएं बना रहा है. कोई अपने दोस्तों के साथ क्लबों, पंच सितारा होटल आदि में मस्ती करना चाहता है तो कोई परिवार के साथ पर्यटन करके शानदार ढंग से नये वर्ष का आगाज करना चाहता है, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके पास कुछ ‘भाग्य’फल (Lucky Fruits) भी हैं, जिसका सेवन कर आप अपने पूरे साल को खुशहाल बना सकते हैं? चौंक गये ना! आपको शायद नहीं पता कि आपके घर में रखे कुछ मौसमी फलों में विशेष ‘लक’ फैक्टर छिपा होता है और मान्यता है कि इन फलों का सेवन कर आप अपने भविष्य को भाग्यशाली बना सकते हैं. आइये साल 2020 के इस नववर्ष की पूर्व संध्या पर कुछ ऐसे फलों का गूढ़ परिचय दे दूं जो मान्यताओं के अनुसार भाग्योदय का प्रतीक माने जाते हैं...

सेबः शांति एवं सद्भाव का प्रतीक

हमारे पड़ोसी देश चीन में सेब को ‘पिंग’ कहा जाता है, जिसे सद्भाव का प्रतीक माना गया है. नववर्ष पर सेब का सेवन करने का आशय जीवन में शांति एवं सद्भाव लाना होता है. इसलिए इस नववर्ष पर एक सेब खुद खाइये और दूसरों को भी खिलाइये.

संतराः समृद्धि का प्रतीक

चीनी संस्कृति में ही नारंगी रंग सोने का प्रतिनिधित्व करता है और गोल आकार को पैसे यानी धन का प्रतीक माना जाता है. संतरे में दोनों ही खूबियां होने के कारण इसे बहुत भाग्यशाली फल माना जाता है. मान्यता है कि संतरे का सेवन करने से घर में समृद्धि आती है. यह भी पढ़ें: Lucky Foods For 2020: नए साल में करें इन लकी फूड्स का सेवन, गुडलक और सेहत के लिए हैं ये बेहद फायदेमंद

अंगूरः होता है भाग्योदय

दुनिया के कुछ पूर्वी देशों में ऐसी मान्यता है कि नये साल की मध्यरात्रि में 12 अंगूर खाने से अगले साल के प्रत्येक माह में भाग्य की वृद्धि होती है. लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि अंगूर की संख्या 12 ही रहे, इससे न ज्यादा ना ही कम, तो नववर्ष पर 12 अंगूर खाने के लिए तैयार रहिये.

आड़ूः हीलिंग प्रॉपर्टीज

चीन में चिकित्सा के तौर पर आड़ू का विशेष महत्व माना जाता है. वहां इसे ‘हीलिंग प्रॉपर्टीज’ कहते हैं. मान्यतानुसार घरों को बुरे ग्रहों के प्रभावों से बचाने के लिए दरवाजे के पास आड़ू का फल रखने की भी परंपरा है, ताकि घर में सर्वत्र खुशहाली रहे.

अनारः किस्मत चमकती है

कई संस्कृतियों में अनार को काफी भाग्यशाली माना जाता है. इसके अलावा लाल रंग समृद्धि का प्रतीक भी होता है. ग्रीक संस्कृति में अक्सर लोग रात को घर के सामने अनार तोड़ते हैं. मान्यता है कि अनार तोड़ने पर अनार के बीज जितनी ज्यादा जगहों पर फैलेंगे, परिवार की किस्मत उतनी ही ज्यादा फैलती है.

केलाः शुभ एवं एकता का प्रतीक

केला हमेशा गुच्छों में उगते हैं, जिन्हें एकता के प्रतीक के तौर पर भी देखा जाता है. इसके साथ ही इसके पीले रंग को खुशी और शुभता का प्रतीक भी माना जाता है, इसलिए मान्यता है कि केले का सेवन करने से घर-परिवार में खुशियां आती हैं.

एवोकाडोः समृद्धि का प्रतीक

हरे और बैंगनी रंग वाले इस फल को काफी शुभ माना जाता है, क्योंकि हरा और बैंगनी रंग समृद्धि को दर्शाता है. यही वजह है कि बहुत से लोग नये साल में एवोकैडो का सेवन आवश्यक रूप से करते हैं. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Resolution: अपने खान-पान की आदतों में लाएं सुधार, नए साल में सेहतमंद रहने के लिए जरूर लें डायट से जुड़े ये संकल्प

नींबूः नकारात्मक ऊर्जा का क्षरण

खुशबू और उसके सार को वहन करने वाले नींबू के बारे में कहा जाता है कि यह नकारात्मक ऊर्जा का क्षरण करता है. इसीलिए नये वर्ष में प्रवेश के साथ ही नींबू का किसी भी रूप में सेवन किया जाये, तो नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.

कुल मिलाकर, अधिकांश गोल-आकार वाले फलों को देश-विदेश में अच्छे भाग्य और समृद्धि लाने का माध्यम माना जाता है. इसलिए अगर आप नववर्ष 2020 की पार्टी के आयोजन के लिए मेन्यू तैयार कर रहे हैं तो इन 'भाग्यशाली' फलों का समावेश अवश्य करें. अपने ही नहीं दूसरों के नववर्ष को भी खुशहाल बनाने का माध्यम बनें. इसके साथ ही आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं