साल 2020: खरमास, देवशयन, मीनमास, होलाष्टक और शुक्र तारा बन रहे हैं शुभ मुहूर्त के विलेन! जानें इस साल के शुभ मुहूर्त की तिथियां
साल 2020 (Photo Credits: Pixabay)

Shubh Muhurat In Year 2020: मुहूर्त काल (Shubh Muhurat) अर्थात समय के ज्ञान की इकाई है. इसका उपयोग मुख्य रूप से शुभ कार्यों को करने के लिए किया जाता है. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार हर शुभ और मंगल कार्य आरंभ करने का एक सुनिश्चित समय होता है. क्योंकि इस विशेष समय में ग्रह और नक्षत्र के प्रभाव से सकारात्मक ऊर्जा (Positive Enregy) का संचार होता है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है. 2020 के हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार विभिन्न कारणों से शुभ मुहूर्त की तिथियां (Shubh Muhurat Dates) गत वर्ष की अपेक्षा काफी कम मिल रही हैं. हमारे ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस वर्ष 224 दिनों तक किसी भी तरह के शुभ कार्य वर्जित रहेंगे. यानी मात्र 141 दिनों तक शुभ कार्यों के योग बन रहे हैं. आइये जानें विस्तार से...

15 जनवरी को खरमास समाप्ति के साथ मांगलिक कार्य शुरू

गत वर्ष 15 दिसंबर 2019 से शुरू हुआ खरमास 15 जनवरी 2020 को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही समाप्त हो जाएगा. इसके अगले दिन यानी 16 जनवरी से मांगलिक कार्यों का श्रीगणेश हो जाएगा. देश के अधिकांश ख्यातिप्राप्त ज्योतिषियों का कहना है कि भिन्न-भिन्न कारणों से इस वर्ष शुभ कार्यों के लिए बीते साल की तुलना में काफी कम शुभ मुहूर्त होंगे. क्योंकि इस वर्ष दो अश्विन मास के कारण इस साल देवशयन काल 4 के बजाय 5 मास का होगा. कहने का तात्पर्य यह है कि इस वर्ष लगातार 5 मास तक किसी भी तरह के शुभ-मंगल कार्य सम्पन्न नहीं किए जा सकेंगे. शास्त्रों के अनुसार इस दौरान विवाह, यज्ञोपवीत संस्कार, वास्तु पूजन, नींव पूजा, नए व्यापारिक के मुहूर्त, नामकरण आदि कई तरह के शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं. इसके अलावा खरमास, मीनमास, होलाष्टक और शुक्र तारा (शुकवा डूबना) के अस्त होने के कारण भी मांगलिक कार्यों के लिए कम दिन उपलब्ध होंगे. साल 2020 के कुल 365 दिनों में 224 दिनों तक शुभ कार्य नहीं कर सकेंगे. मसलन 16 जनवरी 2020 से 13 मार्च 2020 तक ही सगाई, तिलक, विवाह, मुंडन, जनेऊ, यज्ञोपवित आदि किये जा सकेंगे. यह भी पढ़ें: Lala Ramswaroop Calendar 2020 For Free PDF Download: नए साल में पड़ने वाले व्रत, त्योहार और छुट्टियों की देखें पूरी लिस्ट, फ्री में डाउनलोड करें लाला रामस्वरुप कैलेंडर 2020

साल 2020 में 224 दिनों तक शुभ कार्य नहीं किये जा सकते

ज्योतिषाचार्य रवींद्र पाण्डेय के अनुसार मकर संक्रांति के अगले दिन से यानी 16 जनवरी से विवाह अथवा अन्य शुभ कार्यों की तिथियां शुरू होकर 1 मार्च तक चलेंगी. 2 मार्च 2020 से होलाष्टक शुरू होगा और 13 मार्च से 13 अप्रैल 2020 तक खरमास का योग रहेगा. हिंदू धर्म में खरमास में किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं किये जाते. यानी इस माह भी विवाह जैसे शुभ कार्य नहीं होंगे. 14 अप्रैल से 26 जून 2020 तक पुनः वैवाहिक तिथियां प्रारंभ होंगी. मई के आखिरी दिनों में 8 दिन के लिए शुक्र तारा अस्त रहेगा. सनातन धर्म के अनुसार इन दिनों भी किसी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किये जाने का विधान होता है. वहीं देव शयनी एकादशी 1 जुलाई से शुरू होकर 25 नवंबर को देव उठनी एकादशी तक भी शुभ कार्य नहीं किये जाएंगे. इसके बाद यानी 25 नवंबर से 11 दिसंबर तक ही शुभ मुहूर्त की तिथियां मिलेंगी. 12 दिसंबर से पुनः साल खत्म होने तक खरमास लगा रहेगा.

जनवरी 2020 से दिसंबर 2020 तक के शुभ मुहूर्त (विवाह इत्यादि) की तिथियां

जनवरी- 16 से 22 तक

फरवरी- 3 से 5, 9 से 18, एवं 25 से 27 तक

मार्च- 1 से 3, और 7 से 13 तक

अप्रैल- 14, 15, 20 तथा 25 से 27 तक

मई- 1 से 8 तक तथा 10, 12, 17, 18

जून- 13 से 15 तक और 25, 26

नवंबर- 26, 30

दिसंबर- 1, 2, 6 से 9 तक एवं 11. यह भी पढ़ें: Vivah Muhurat In Year 2020: साल 2020 में कब-कब बन रहे हैं विवाह के योग, देखें जनवरी से लेकर दिसंबर महीने तक के सभी शुभ मुहूर्त

गौरतलब है कि साल 2020 में साल 2019 की तुलना में शुभ मुहूर्त की तिथियां काफी कम मिल रही हैं. इस साल सिर्फ 141 दिनों तक ही शुभ कार्य के योग बन रहे हैं, जबकि अन्य 224 दिनों तक किसी भी तरह के शुभ कार्य वर्जित रहेंगे.