Vivah Muhurat In Year 2020: हिंदू धर्म के सोलह संस्कारों (Solah Sanskar) में शामिल विवाह संस्कार (Vivah Sanskar) को सात जन्मों का पवित्र बंधन माना जाता है. विवाह (Marriage) दो आत्माओं का मिलन है, जिसमें लड़का-लड़की अग्नि के सात फेरे लेकर एक-दूसरे के साथ पति-पत्नी के बंधन में बंधते हैं. दो अलग-अलग स्वभाव के लोग एक साथ आकर विवाह के बाद एक नए जीवन की शुरुआत करते हैं. विवाह (Wedding) ही एकमात्र ऐसा बंधन है जिसमें दूल्हा-दुल्हन अग्नि के फेरे लेते हुए जीवन भर सुख-दुख की घड़ी में एक-दूसरे का साथ देने का वचन लेते हैं. विवाह संस्कार एक व्यक्ति को देवताओं के लिए यज्ञ करने और अपने वंश को आगे बढ़ाने की क्षमता प्रदान करता है. हालांकि लड़का-लड़की के विवाह के लिए हिंदू धर्म में कुंडली मिलान और विवाह के लिए शुभ मुहूर्त (Vivah Shubh Muhurat) को आवश्यक माना जाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए लड़की और लड़के की कुंडली में स्थित 36 गुणों में से 18 गुणों का मिलना अहम माना जाता है. इसके अलावा शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त में विवाह करना महत्वपूर्ण माना गया है. अगर आप भी इस साल शादी के बंधन में बंधने की सोच रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि साल 2020 में जनवरी से दिसंबर महीने के बीच कब-कब विवाह की शुभ तिथियां (Wedding Dates In Year 2020) पड़ रही हैं.
साल 2020 में विवाह के लिए शुभ तिथियां-
जनवरी- 15, 16, 17, 18, 19, 20, 26, 29, 30 और 31 तारीख.
फरवरी- 1, 3, 4, 9, 10, 11, 14, 15, 16, 25, 26, 27 और 28 तारीख.
मार्च- 10 और 11 तारीख.
अप्रैल- 16, 17, 25 और 26 तारीख.
मई- 1, 2, 4, 5, 6, 15, 17, 18, 19 और 23 तारीख.
जून- 11, 15, 17, 27, 29 और 30 तारीख.
नवंबर- 27, 29 और 30 तारीख.
दिसंबर- 1, 7, 9, 10 और 11 तारीख. यह भी पढ़ें: Marriage Muhurat 2020: विवाह के लिए चुनें शुभ मुहूर्त, जानें क्यों नहीं होते खरमास में शुभ कार्य!
गौरतलब है कि विवाह के लिए नक्षत्रों को भी अहम माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुल 27 नक्षत्र होते हैं, जिनमें रोहिणी, तीनों उत्तरा, मूल रेवती, स्वाति, मघा, अनुराधा, हस्त, चित्रा, श्रवण, धनिष्ठा, मृगशिरा व अश्विनी नक्षत्र को विवाह के लिए शुभ माना जाता है. पुष्य नक्षत्र सभी नक्षत्रों का राजा है, इसलिए इस नक्षत्र में शादी नहीं की जाती है. इसके अलावा पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में भी विवाह करना सही नहीं माना जाता है. साल 2020 में मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशि के जातकों के लिए विवाह के प्रबल योग बन रहे हैं.