पुलवामा की पहली बरसी: तीन दशक का सबसे घातक आतंकी हमला! जब 20 साल के आतंकवादी ने ली 40 जवानों की जान
14 फरवरी 2019... सारी दुनिया वैलेंटाइन-डे की खुशियों में डूबी हुई थी. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाली खबर आती है कि कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के जवानों को ले जा रही ट्रकों के काफिले से एक कार टकराती है, एक के बाद एक कई धमाके होते हैं. देखते ही देखते भारतीय सैनिकों की क्षत-विक्षत लाशें सड़कों पर बिखरी नजर आती है. कश्मीर में जवानों पर हुआ पिछले 30 सालों का यह सबसे बड़ा और घातक हमला था. इस कांड की जिम्मेदारी पाकिस्तान में रह रहे आतंकी संगठन के अगुवा जैश ए मोहम्मद ने लिया था. आखिर इन निर्दोष सैनिकों की हत्या के पीछे की क्या कहानी थी, आइये जानते हैं..