Promise Day 2020: वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन ‘प्रॉमिस डे’ यानी ‘वादा करने और उसे निभाने’ के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस विशेष प्रत्येक वर्ष 11 फरवरी को पड़ता है. वादा करना और उसे निभाना व्यक्ति की शख्सियत में चार चांद लगाता है. कोई संदेह नहीं कि आप अपने पार्टनर से बेइंतहा प्यार करते हैं, इसके बावजूद कभी-कभी किन्हीं वजहों से आप उसके साथ कुछ खास पल गुजारने से वंचित रह जाते हैं. वेलेंटाइन वीक का ‘प्रॉमिस डे’ वह विशेष अवसर होता है, जब आप अपने प्यार से वादा करते हैं कि वह हर सुख-दुःख के पलों में उसके साथ रहेंगे, उसे जीवन पर्यंत खुश रखेंगे और विपरीत परिस्थितियों में भी अपने वादे को जरूर निभायेंगे. तभी आपके रिश्ते प्रगाढ़ होते हैं. यह भी पढ़ें: Promise Day 2020 Wishes: प्रॉमिस डे पर अपने प्यार से करें कोई खूबसूरत वादा, भेजें ये रोमाटिंक हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Shayaris, Messages, Photo, SMS और वॉलपेपर्स
वेलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत गुलाब के फूलों के लेन-देन से होती है, इसके बाद एक प्यारा-सा प्रपोज किया जाता है, और फिर चॉकलेट और टेडी जैसे गिफ्टों का आदान-प्रदान कर एक दूसरे के दिलों में जगह बनाई जाती है. दो दिलों के करीब आने के बाद वादे किए जाते हैं कि वह ताउम्र इसी तरह प्यार करते रहेंगे, एक दूसरे के चेहरे पर गुलाब-सी ताजगी को मुरझाने नहीं देंगे. सच्चे और समर्पित हमसफर की तरह ताउम्र साथ-साथ रहेंगे.
वादे आपकी प्रतिबद्धता एवं विश्वास को दर्शाते हैं
‘प्रॉमिस डे’, एक ऐसा दिन होता है, जब दो प्यार करने वाले एक दूसरे से अपने प्यार को बरकरार रखने, जीवन में कुछ नया करने अथवा अपने साथी को खुश रखने जैसे कई वादे किए जाते हैं. ये वादें उनकी मोहब्बत और एक दूसरे के प्रति विश्वास, प्रतिबद्धता एवं रिश्ते की प्रगाढ़ता को दर्शाते हैं. दो प्यार करने वालों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण दिवस होता है. इस दिवस विशेष को परिजनों के साथ भी मनाया जा सकता है. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अकसर लोग अपने व्यवसायिक कार्यों अथवा नौकरी में इस कदर व्यस्त हो जाते हैं कि परिवार के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पाते. ऐसे लोगों को वादा करना होगा कि अपने रिश्ते के लिए गुणवत्तापूर्ण वक्त परिवार को भी देंगे. आखिर आप काम भी परिवार के लिए ही करते हैं.
महत्व वादों का
प्यार उस मासूम पौधे की तरह होता है, जो पर्याप्त जल, वायु और सूर्य किरणों के अभाव में मुरझा जाते हैं. रिश्ते को मुरझाने से बचाने और पल्लवित करने के लिए स्नेह और प्यार के जल से सींचने की आवश्यकता होती है. इसके लिए एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा रहने के वादे करें और उसे बड़े प्यार और निष्ठा से निभाएं. नवविवाहितों के लिए तो वादे-प्रतिवादे और भी जरूरी हैं, क्योंकि दो अनजान व्यक्ति जब एक छत के नीचे आते हैं तो उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि वे एक दूसरे के साथ अधिकतम वक्त बिताएं, तभी अनजानेपन की दूरियां घटती हैं. जब कोई किसी से प्यार करता है अथवा उसके प्यार में बंधा होता है तो पार्टनर द्वारा किए गए वादे बहुत मायने रखते हैं. वादा ही है जो दो प्यार करने वालों के बीच रिश्तों को मजबूती प्रदान करता है.
वादे वही करें जो निभा सकें
प्रॉमिस डे पर आपके द्वारा किए वादे आप दोनों के जीवन में मधुरता के साथ नवीनता भी लाता है. लेकिन वादाखिलाफी अच्छे-खासे रिश्तों में खटास भर देता है. इसलिए कोई भी वादा करने से पूर्व उसे निभा सकने की क्षमता जरूर परख लें. आइए जानें ऐसे कुछ वादे जो आप कर सकते हैं.
* एक-दूसरे से बिना शर्त प्यार करने का वादा करें कि आप दोनों जिंदगी भर यूं ही प्यार करेंगे.
* अकसर एक मामूली-सी गलतफहमी रिश्तों में दरार पैदा कर देती है. इससे बचने के लिए एक दूसरे से वादा करें कि वे एक दूसरे के प्रति निष्ठावान रहते हुए विश्वास को बनाए रखेंगे.
* एक दूसरे से वादा करें कि हर सुख-दुःख में साथ खड़े होंगे और मिलकर उसका सामना करेंगे.
* एक दूसरे के प्रति ईमानदार और वफादार बने रहने का वादा करें और अंतिम सांस तक निभाएं.
* वादा करें कि एक दूसरे की खुशियों के लिए आपसी सहमति से कार्य करेंगे, एक दूसरे का केयर करेंगे.
* वादा करें कि हर परिस्थितियों में एक दूसरे की चिंता करेंगे और खुश रहेंगे.
* वादा करें कि कोई भी कार्य एक दूसरे से शेयर और सहमति के बिना नहीं करेंगे.
* वादा करें कि इस जिंदगी में किसी और को अपने दिल में नहीं बसने देंगे.
* वादा करें कि आप एक दूसरे को कभी धोखा नहीं देंगे, और गलतफहमियों को मिलकर दूर करने की कोशिश करेंगे.
* वादा करें कि विकट से विकट परिस्थितियों में भी एक दूसरे के साथ ही खड़े रहेंगे.
अपने आप से वादा करें कि अगर पार्टनर किसी गलत आदत में पड़ा है तो उसे छुड़ाकर ही दम लेंगे.