Happy Kiss Day 2020: वेलेंटाइन सप्ताह के सर्वाधिक लोकप्रिय दिनों में एक होता है ‘किस डे’ यानी ‘चुंबन दिवस’. इस दिवस विशेष पर प्रेमी-युगल एक दूसरे को विभिन्न प्रकार से किस करके अपने प्यार और समर्पण की भावनाओं को दर्शाते हैं. प्यार का इजहार करने के लिए चुंबन से बढ़कर शायद ही कोई दूसरा माध्यम हो. एक प्यार भरा चुंबन प्रेमी युगल को दिन भर की तमाम उलझनों एवं तनावों से मुक्त करके स्वप्नों की दुनिया में पहुंचा देता है. वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले ‘किस डे’ के महत्व को देखते हुए यहां चुंबन के विभिन्न प्रकारों के संदर्भ में बताया जा रहा है.
तितली किस
तितली चुंबन एक विशेष प्रकार का चुंबन होता है. इस तरह का चुंबन बहुत घनिष्ठ रिश्तों के बीच देखा जाता है. इसमें आप पार्टनर की पलकों, गालों, गर्दन एवं होठों को अपने होठों से इस तरह स्पर्श करते हैं, मानों तितली एक फूल से दूसरे फूल और दूसरे से तीसरे फूलों का रसास्वादन कर रही हो. इस तरह के चुंबन को ज्यादा समय तक नहीं किया जाता.
हाथ किस
जिससे आप प्रेम करते हैं, उसके दोनों हाथों पर होंठ रखकर आप गहरा चुंबन लेते हैं. इस तरह के चुंबन अमूमन उसकी प्रशंसा में लिए जाते हैं. कभी-कभी अच्छी भावना व्यक्त करने के लिए भी हाथों को चूमा जाता है. इस तरह के चुंबन से शिष्टाचार और सम्मान झलकता है. तुर्की समेत कई पूर्वी देशों में अपने से बड़ों का स्वागत करने के लिए हाथ चुंबन की विशेष प्रथा है. विशेषकर माता-पिता और दादा-दादी जैसे करीबी रिश्तेदारों को हाथ चूमने की परंपरा है.
गर्दन पर किस
गर्दन बहुत संवेदनशील जगह होती है. पार्टनर की गर्दन को चूमना उसके प्रति प्यार जताने का एक बहुत ही गहरे प्यार को दर्शाता है. गर्दन पर चूमना कामोत्तेजना बढ़ाने वाली क्रिया भी बताई जाती है, जिससे फोरप्ले और उससे आगे की काम-क्रिड़ाओं की तरफ भी आप बढ़ सकते हैं.
माथे पर किस
माथे पर चुंबन करते हुए आप अपनी घबराहट दूर करते हैं. इस तरह के चुंबन गहरे स्नेह का प्रतीक माना जाता है. यह आपके भीतर आत्मविश्वास भी जगाता है. इसलिए रिश्तों के आरंभ में आत्मीयता बढ़ाने के लिए लोग अपने साथी का माथा चूम कर उसे आशीर्वाद देते हैं.
लिप टू लिप किस
लिप टू लिप किस (होठों पर चुंबन) पार्टनर के होठों पर होंठ रखकर लिये गये चुंबन ‘लिप टू लिप किस’ कहे जाते हैं. यह सबसे ज्यादा रोमांटिक ‘किस’ माना जाता है, जो आमतौर पर प्रेमी युगल अथवा पति-पत्नी के बीच लिये जाते हैं. चुंबन की इस प्रक्रिया में सर्वप्रथम होंठ पर होंठ रखे जाते हैं, शुरुआत स्पर्श से होता है, धीरे-धीरे चुंबन की यह प्रक्रिया जुनूनी हद तक तेज जाती है.
फ्रेंच किस
इन दिनों सर्वत्र फ्रेंच चुंबन का प्रचलन है. इसे लिप लॉक किस भी कहा जाता है. इसमें पार्टनर अपने होंठ के साथ जीभ का भी भरपूर इस्तेमाल करते हैं. जीभ के साथ चुंबन पार्टनर के होंठ, मुंह, जीभ का भरपूर इस्तेमाल करता है. इस तरह के चुंबन शारीरिक यौन उत्तेजना को प्रेरित करते हैं. फ्रेंच किस से न केवल आप अपना प्यार और संवेदना जाहिर कर सकते हैं, बल्कि ये आपके स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है, इससे हाई ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है.
फ्लाइंग किस
फ्लाइंग किस अक्सर अलविदा या गुड लक कहने के उद्देश्य से किया जाता है. इसके तहत दाएं हाथ के आगे की चारों उंगलियों को चूमते हुए हवा में उछालते हैं. फ्लाइंग किस भी रिश्तों को मजबूत बनाने में काफी कारगर होती है.