Happy Kiss Day Wishes 2020: किस डे के खास अवसर इन हिंदी Messages, WhatsApp Status, Facebook Greetings, Photo SMS, Wallpapers, Shayaris, GIF Images के जरिए भेजकर कराएं स्पेशल फील
हैप्पी किस डे, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

Happy Kiss Day Wishes 2020: किस दो लोगों के करीब आने का एक जरिया है, इससे कपल के बीच इमोशनल बॉन्डिंग बढ़ती है. किस डे वैलेंटाइन वीक के सबसे आखिर में वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले यानी 13 फ़रवरी मनाया जाता है. इस दिन का कपल को सबसे ज्यादा इंतजार रहता है. सिर्फ एक किस हजारों शब्द कह सकता है और किसी रिश्ते में पड़ी कड़वाहट को ठीक कर सकता है. हम सभी जानते हैं कि किस किसी भी रिश्ते का एक अभिन्न हिस्सा है, ये प्यार और दोस्ती के रिश्ते को मजबूत बनाता है. इस दिन सभी कपल अपने पार्टनर से एक गर्माहट वाली किस की अपेक्षा करते हैं, कौन नहीं चाहता है कि इस दिन उनका पार्टनर उन्हें स्पेशल फील न करवाए.

किस डे के खास मौके पर सभी लोगों को अपने पार्टनर को बताने का ये ख़ास अवसर है कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं. आप उनकी जिंदगी का ख़ास हिस्सा हैं और आप उनके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं. किस डे पर लोग अपने पार्टनर के अलावा दोस्तों और प्रियजनों को भी किस करके अपने प्यार को व्यक्त करते हैं. इस दिन लोग एक दूसरे को मैसेजेस भेजकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं,आप भी नीचे दिए गए मैसेज भेजकर अपने करीबियों को स्पेशल फील करा सकते हैं. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2020: आपका प्यार रहेगा सदाबहार! दें अपने पार्टनर को राशि के अनुसार उपहार!

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाएं

देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,

हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा

होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए.

हैप्पी किस डे!

हैप्पी किस डे, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

वादा ना करों अगर तुम निभा न सको

चाहो ना उसे जिसे तुम पा न सको

दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं,

बस एक ख़ास दोस्त रखो,

जिसके बिना तुम मुस्कुरा न सको

हैप्पी किस डे!

हैप्पी किस डे, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

ना जाने कब वो हसीं रात होगी

जब उनकी निगाहे हमारी निगाहों के साथ होगी

बैठे है हम उस रात के इंतज़ार में

जब उनके होंठों की सुर्खिया हमारे होंठों के साथ होगी

हैप्पी किस डे!

हैप्पी किस डे, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,

तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,

तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन

तुम्हें अपना बनाने को जी करता है.

हैप्पी किस डे!

हैप्पी किस डे, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

अपने होठों से चूम लूं आखें तेरी

बन जाऊं तेरा दिल,

महसूस करूं सांसें तेरी,

हैप्पी किस डे!

हैप्पी किस डे, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

इस साल किस डे पर अपने पार्टनर के लिए कुछ ख़ास और नया करके इसे यादगार बनाएं. अपने पार्टनर को अब तक का सबसे गहरा और मीठा किस दें. किस वफादारी, विश्वास, स्नेह, केयर और रिस्पेक्ट का प्रतिक है. आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए मैसेजेस आपके काम जरुर आए होंगे.