Teddy Day 2020: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के चौथे दिन को ‘टेडी डे’ (Teddy Day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन हर युवा अपने खास मित्र को टेडी (Teddy Bear) भेंट करता है. चूंकि लड़कियां टेडी बहुत पसंद करती हैं, इसलिए बॉयफ्रेंड (Boyfriend) अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को खुश करने के लिए टेडी भेंट करते हैं. दिल की बात बयां करने के लिए टेडी सबसे अच्छा माध्यम है. एक छोटा-सा टेडी हमारे रिश्तों को गहरा कर देता है. टेडी के जरिये आप अपने पार्टनर को अपने दिल की बात कह सकते हैं. इन दिनों बाजार में विभिन्न कलर्स में टेडी उपलब्ध होते हैं. हर कलर्स के टेडी का अलग-अलग महत्व होता है. आइये जानें इस दिन को टेडी-डे के रूप में ही क्यों मनाया जाता है और विभिन्न कलर्स के टेडी (Different colors of Teddy) क्या दर्शाते हैं.
क्यों मनाते हैं टेडी डे
जानकारों के अनुसार नवंबर 1902 में, राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट को मिसिसिपी में एक भालू के शिकार में आमंत्रित किया गया था. शिकारी दल के सदस्यों ने एक जवान भालू को पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया और उसका शिकार करने के लिए राष्ट्रपति को वहां बुलाया गया. कहते हैं कि राष्ट्रपति रुजवेल्ट ने यह कहते हुए भालू का शिकार करने से मना कर दिया कि मासूम जानवरों की हत्या करना इंसानियत के खिलाफ है. इस पर क्लिफोर्ड बेरीमैन नामक एक कार्टूनिस्ट ने एक कार्टून में भालू के साथ राष्ट्रपति की रेखाचित्र बना कर पत्र-पत्रिकाओं में छपवाया. कालांतर में भालू की कहानी और कार्टून को खूब प्रसिद्धी मिली. उधर खिलौना निर्माताओं को टेडी बियर बनाने के लिए प्रेरित किया गया. राष्ट्रपति रुजवेल्ट का निक नाम ‘टेडी’ था इसलिए उनके इस नाम से टेडी बियर बनने लगा. चूंकि इस कहानी में एक जंगली पशु से प्यार की कहानी जुड़ी थी, लिहाजा इसे वैलेंटाइन डे के विशेष दिनों में शामिल कर लिया गया. तभी से टेडी-डे परंपरा की शुरुआत हुई और आज बडी धूमधाम से युवा वर्ग टेडी डे मनाता है. यह भी पढ़ें: Teddy Day 2020 Wishes & Messages: अपने प्यार को भेजें ये रोमांटिक हिंदी WhatsApp Status, GIF Images, Facebook Greetings, Shayari, SMS, Wallpapers और उनसे कहें टेडी डे मुबारक
किस रंग के टेडी का क्या महत्व है
आप अपने प्यार के प्रतीक के रूप में जो टेडी अपनी पार्टनर को देते हैं, उसका रंग आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्तों के भाव दर्शाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके टेडी के अलग-अलग रंगों का महत्व क्या है, किस रंग का टेडी आपके पार्टनर के लिए क्या महत्व रखता है और किस रंग का टेडी आपके लिए क्या मायने रखता है. तो आइये जाने अलग-अलग रंग के टेडी का महत्व और मायने.
बेबी पिंक कलर का टेडीः- पिंक कलर लड़कियों का पसंदीदा रंग माना जाता है. उनके प्रति अपनी भावनाओं का इजहार करनें के लिए बेबी पिंक कलर का टेडी दिया जाता है.
लाल रंग का टेडीः- जब आप अपने पार्टनर के दिल में स्थाई जगह बना लेते हैं तो उस समय लाल रंग का टेडी भेंट किया जाता है. जो यह दर्शाता है कि आपका रिश्ता मजबूत है यानी अब आप अपने प्यार का इजहार करने के लिए लाल रंग का टेडी देकर अपने दिल की बात पार्टनर तक पहुंचा सकते हैं.
नीले रंग का टेडीः- नीला रंग आकाश और समुद्र के रंग से जुड़ा है. यह रंग सबसे शाही रंगों में एक है और गहराई, बुद्धिमत्ता, सच्चाई, निष्ठा, ज्ञान, आत्मविश्वास, स्थिरता और विश्वास का प्रतीक है. यदि आपका प्रेमी आपको ब्लू टेडी बियर गिफ्ट करता है तो मान लें कि वह आपको दिल की गहराई के साथ प्यार करता है
सफेद रंग का टेडीः- कभी-कभी दो बहुत ज्यादा चाहने वालों के बीच कुछ मतभेद अथवा मनभेद हो जाना लाजिमी है, जिसकी वजह से कोई एक नाराज हो जाता है. अगर आपका पार्टनर नाराज है तो उसे सफेद रंग का टेडी भेंट कर दीजिये. वह समझ जायेगा या समझ जायेगी कि आप अपनी गलतियों को लेकर शर्मिंदा हैं. वह आपको माफ कर देगी या देगा और फिर आप वैलेंटाइन डे का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं.
भूरा टेडीः- भूरे रंग का बियर माता-पिता अथवा किसी बड़ी उम्र को भेंट देने की परंपरा है. इसके पीछे प्यार के साथ श्रद्धा के भाव भी होते हैं. इसलिए इस दिन अपने माता-पिता के प्रति प्यार का भाव जताने के लिए भूरे रंग का टेडी उन्हें भेंट कर उनका आशीर्वाद ग्रहण करें.
पीच टेडीः- पीच रंग समानता का भाव दर्शाता है यानी इस रंग का टेडी पति-पत्नी एक दूसरे को भेंट करते हुए अपने प्यार का प्रदर्शन करते हैं. यह भी पढ़ें: Teddy Day 2020 Greetings: टेडी डे के खास मौके पर पार्टनर को भेजें ये हिंदी लव Shayari, WhatsApp Status, Facebook Messages, GIF Images, Wallpapers, Photo SMS और उन तक पहुंचाएं अपना प्यार
रखें इन बातों का ख्याल
- हार्ड टेडी नहीं सॉफ्ट टेडी भेंट किया जाता है.
- टेडी का रंग लाइट होना चाहिए, सुर्ख रंग के टेडी से आप अपने सही भाव नहीं दर्शा पाते.
- टेडी खरीदते समय यह जरूर पूछ लें कि वह वाशेबल हो.
- आपका टेडी साफ-सुथरा होना चाहिए.
- अगर हार्ट शेप का टेडी गिफ्ट करते हैं तो वह सर्वोत्तम होता है.
- केवल टेडी भेंट नहीं किया जाता. टेडी के साथ चॉकलेट, बधाई-पत्र इत्यादि जरूर होने चाहिए.
गौरतलब है कि वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से रोज डे के साथ होती है. इसके बाद 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और आखिर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है.