Valentine's Day 2020 Special Gifts: ये सेक्सी लुक वाले गिफ्ट देकर आप जीत सकते हैं अपनी महबूबा का दिल
वैलेंटाइन डे 2020 गिफ्ट (Photo Credits: Pixabay)

Valentine's Day 2020 Special Gifts: ज्यों-ज्यों वेलेंटाइन डे (Valentine's Day) करीब आ रहा है, युगल प्रेमियों की दिल की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं. हर कोई अपनी गर्लफ्रेंड का दिल जीतने को बेताब है और दिल जीतने का सबसे कारगर उपाय है एक खूबसूरत तोहफा, जो आपकी महबूबा के चेहरे पर इंद्रधनुषी रंग बिखेर दे, लेकिन क्या गिफ्ट (Valentine's Day Gift) का चुनाव कर पाना इतना आसान है? आखिर क्या दें वे अपनी माशूका को? ड्रेस, मेकअप किट्स, परफ्यूम, रिस्ट वॉच, मोबाइल इत्यादि! अगर आप इसे लेकर दुविधा में हैं तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देंगे. अमूमन लड़कियां अपनी स्लिम-ट्रिम काया को लेकर ज्यादा कांशस रहती हैं. अगर उन्हें उनकी छरहरी काया पर फिट आनेवाले अंतवस्त्र (Lingerie) गिफ्ट करें, तो उनके लिए इससे बेहतरीन तोहफा कुछ और नहीं हो सकता!

अक्सर देखा गया है कि ब्वॉयफ्रेंड्स अपनी महबूबा को सेक्सी लिंगरी में देखना बहुत पसंद करते हैं. और वैलेंटाइन डे पर जब बाजार इस तरह की सेक्सी डिजाइनों वाले अंतवस्त्रों (Lingerie) से पटे पड़े हैं, ऐसे में अब आप को देखना है कि कौन सी लिंगरी आपकी गर्ल फ्रेंड की कंचन काया को ज्यादा सेक्सी दर्शाती हैं. क्योंकि आपकी माशूका के खूबसूरत जिस्म पर किस स्टाइल और किस रंग की लिंगरी फबेगी, आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता, तोअपनी पसंद की लिंगरी चुनिये और गर्लफ्रेंड को खुश कर दीजिये.

मैचिंग सेट्स

यहां मैचिंग सेट से आशय है ब्रा और पैंटी, जो एक ही रंग में होता है और जिसमें उनकी शानदार देहयष्टि किसी फूल की तरह खिल उठती है. अमूमन देखा गया है कि इस तरह की ब्रा और पैंटी हर शरीर पर फबती है. यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2020 Gifts Ideas: वैलेंटाइन डे पर खास अंदाज में अपनी प्रेमिका या पत्नी से जाहिर करें प्यार, ये रोमांटिक गिफ्ट्स देकर उन्हें करें सरप्राइज

कोर्सेट

हिंदी में इसे कंचुकी कहते हैं. बाजार में कोर्सेट की बढ़ती मांग को देखते हुए इसके डिजाइन और स्टाइल में आए दिन बदलाव देखे जा रहे हैं. आज बाजार में एक से एक लुभावने कोर्सेट उपलब्ध हैं. कोर्सेट को चेस्ट के नीचे पहना जाता है और यह हिप्स तक रहता है. स्लिम-ट्रिम लड़कियों पर कोर्सेट बहुत भाता है. इसे पहनने के बाद लड़कियों की काया खिल उठती है, वे बेहद सेक्सी नजर आती हैं.

बस्टियर

महिलाओं के अंतवस्त्रों में बस्टियर भी कोर्सेट जैसी होती है, लेकिन कोर्सेट की तुलना में यह थोड़ा ज्यादा चुस्त अथवा टाइट होती है. अमूमन एक ही रंग वाली बस्टियर कमर तक होती है और लेस के साथ नीचे स्टॉकिंग्स में बंधी होती हैं. अक्सर महिलाएं इसे अपनी कमर को शेप देने के लिए ही पहनती हैं. इसे पहनने से उनकी कमर काफी सेक्सी दिखती है.

गार्टर बेल्ट

सेड्यूसिव गार्टर बेल्ट बेडरूम में जबरदस्त सेक्स का तड़का लगाती हैं. इसे एक अन्य नाम सस्पेंटर बेल्ट के रूप में भी जाना जाता है. इसमें एक रेंप कमर के चारों ओर लिपटा होता है, यह बहुत सॉफ्ट मैटेरियल का होता है. ज्यादा बोल्ड दिखने के लिए बहुत सारी लड़कियां रैप में चमड़े की गार्टर बेल्ट का भी इस्तेमाल करती हैं. इसमें हैंगिंग क्लिप भी होती है जो घुटने तक लंबे मोजे से कनेक्ट रहती हैं. यह लिंगरी ऑवरग्लास शेप (hourglass shaped) यानी घंटे के आकार की होती है और इसे पहनने के बाद महिलाओं की बॉडी सुडौल दिखती है. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2020: आपका प्यार रहेगा सदाबहार! दें अपने पार्टनर को राशि के अनुसार उपहार!

टेडी 

यह सच है कि आपके बेडरूम में टेडी बियर की जरूरत नहीं है, लेकिन आपकी महबूबा अगर टेडी ड्रेस पहनकर सामने आ जाये तो यह आपकी कल्पना से बाहर की बात होगी. टेडी ड्रेस वन पीस बाथिंग सूट की तरह होती है, जो हर किस्म की बॉडी पर फिट भी होती है और फबती भी है. अगर आप अपने बेडरूम में एक चलती-फिरती टेडी गर्ल देखना चाहते हैं तो अपनी माशूका को टेडी ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं.

गौरतलब है कि वैलेंटाइन डे पर अपनी प्रेमिका को रिझाने के लिए आप इन सेक्सी गिफ्ट आइडियाज की मदद ले सकते हैं. आपके द्वारा दिए गए सेक्सी उपहार को देखकर आपकी प्रेमिका बेहद खुश हो जाएगी और आपका वैलेंटाइन डे सही मायनों में यादगार बन जाएगा.