Valentine’s Day 2020 Gifts Ideas: वैलेंटाइन डे पर खास अंदाज में अपनी प्रेमिका या पत्नी से जाहिर करें प्यार, ये रोमांटिक गिफ्ट्स देकर उन्हें करें सरप्राइज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pexels)

Valentine’s Day 2020 Gifts Ideas For Her: प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) किसी त्योहार से कम नहीं है. 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन डे का इंतजार युवा बहुत बेसब्री से करते हैं. हालांकि वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के एक हफ्ते पहले से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो जाती है और 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. प्यार का यह त्योहार (Festival of Love) उन कपल्स को अपने प्यार के इजहार का रोमांटिक मौका देता है जो किसी को प्रपोज करना चाहते हैं या फिर अपने दिल की बात कहना चाहते हैं. वैलेंटाइन डे को दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है और 14 फरवरी का दिन प्यार के त्योहार के रूप में मनाया जाता है.

बेशक वैलेंटाइन डे पर लड़का हो या लड़की, पार्टनर से अपने दिल के जज्बात को जाहिर करने के लिए रोमांटिक गिफ्ट्स का सहारा लेते हैं. खासकर लड़कियों को तोहफे बेहद पसंद आते हैं, ऐसे में अगर आप भी इस वैलेंटाइन अपनी पत्नी या प्रेमिका को यह बताना चाहते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं तो इसके लिए किसी खूबसूरत और रोमांटिक गिफ्ट (Valentine's Day Gift) का सहारा ले सकते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्पेशल रोमांटिक गिफ्ट्स, जो आप अपनी प्रेमिका या पत्नी को वैलेंटाइन डे पर दे सकते हैं.

1- रोमांटिक कपल स्पा

अगर आप अपनी पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो इस खास मौके पर अपनी पार्टनर को कपल स्पा गिफ्ट के जरिए सरप्राइज कर सकते हैं. इस दिन आप दोनों स्पा जाकर खुद को डी-स्ट्रेस कर सकते हैं और अपनी लव लाइफ में रोमांस को फिर से तरोताजा कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Canopy Spa (@thecanopyspa) on

2- रोमांटिक डेस्टिनेश पर जाएं

वैलेंटाइन डे पर आप अपनी पत्नी या प्रेमिका को किसी खूबसूरत रोमांटिक डेस्टिनेशन पर ले जा सकते हैं. किसी खूबसूरत जगह पर जाकर आप अपनी पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को यादगार बना सकते हैं और उनका दिल जीत सकते हैं. तो फिर देर किस बात की अपनी पार्टनर से उनके फेवरेट डेस्टिनेशन के बारे में जानें और वहां जाने का प्लान बनाकर उन्हें सरप्राइज दें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eric & Mari ✱ Travel Couple (@dontworrybecamper) on

3- घर पर कैंडल लाइट डिनर

वैलेंटाइन डे पर वैसे तो अधिकांश कपल्स कैंडल लाइट डिनर के लिए किसी अच्छे रेस्त्रा में जाते हैं, लेकिन आप घर पर रहकर भी इस दिन को स्पेशल बना सकते हैं. वैलेंटाइन डे पर अपनी पार्टनर के लिए अपने हाथों से खाना बनाएं और घर को अच्छी तरह से डेकोरेट करें, फिर रात में अपनी पार्टनर के साथ घर पर कैंडल लाइट डिनर करके प्यार की शाम को रंगीन बनाएं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Secret Styling Club (@secretstylingclub) on

4- कॉस्मेटिक व स्किन केयर किट

आपकी प्रेमिका या पत्नी अगर कामों में व्यस्त रहने की वजह से खुद पर ध्यान नहीं दे पाती हैं तो उन्हें वैलेंटाइन डे पर आप कॉस्मेटिक या स्किन केयर किट गिफ्ट करके, यह जाहिर कर सकते हैं कि आपको उनकी कितनी परवाह है. उन्हें मेकअप, स्किनकेयर मॉइश्चराइजर, फेस मास्क और स्क्रब जैसे स्किन केयर प्रॉडक्ट देकर उन्हें इसका इस्तेमाल करने के लिए कहें, ताकि वो इस शाम खुद को बहुत स्पेशल फील कर सकें. यह भी पढ़ें: Valentine Week 2020 Calendar PDF Free Download Online: रोज़ डे, प्रपोज़ डे, किस डे से लेकर वेलेंनटाइन्स डे तक, देखें लव वीक की पूरी लिस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Federica | Lifestyle & more (@federica.messa) on

5- चॉकलेट और गुलदस्ता

अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप अपनी पार्टनर को वैलेंटाइन पर क्या गिफ्ट करें तो ऐसी स्थिति में चॉकलेट और गुलदस्ता देना एक बेहतर विकल्प हो सकता है. आप अपनी पार्टनर की पसंदीदा चॉकलेट और इनके पसंदीदा फूलों का एक गुलदस्ता तैयार करा लें, फिर वैलेंटाइन डे पर उन्हें देकर अपने प्यार का इजहार करें. यकीन मानिए यह तोहफा उन्हें बेहद पसंद आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anggun Bouquet Surprise (@anggun_bouquet) on

याद रखें प्यार भरे रिश्ते में रोमांस का तड़का लगाने के लिए महंगे तोहफों की जरूरत नहीं है, क्योंकि छोटी-छोटी चीजें भी आपकी प्यार भरी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए काफी है. आप इन गिफ्ट आइडियाज की मदद से भी अपनी पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर सरप्राइज दे सकते हैं और उनसे अपना प्यार खास अंदाज में जाहिर कर सकते हैं.