World Cancer Day 2020: कैंसर एक जानलेवा और गंभीर बीमारी है. हालिया शोध के अनुसार पिछले कुछ ही वर्षों में सबसे ज्यादा मृत्यु इसी बीमारी के कारण हुई. आज यह बीमारी विश्व भर में गंभीर रूप ले चुकी है. इसकी घातकता को देखते हुए, इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए साल 2005 से 4 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2020) का आयोजन शुरू हुआ, जो आज भी जारी है. आइए जानें कि ‘विश्व कैंसर दिवस’ कब, क्यों और कैसे मनाया जाता है. आखिर कैंसर क्या होता है, कैसे शुरू होता है और किस तरह शुरूआती लक्षण के पता चलते ही तत्काल उपचार कराने से इसकी घातकता से मुक्ति भी पाई जा सकती है.
कब, कैसे और क्यों शुरू हुआ अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस
सर्वप्रथम ‘विश्व कैंसर दिवस’ साल 1993 में जिनेवा (स्विट्ज़रलैंड) में यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) के द्वारा तत्वाधान में मनाया गया. तत्कालीन रिपोर्ट के अनुसार उस समय लगभग एक करोड़ बीस लाख से ज्यादा लोग कैंसर से पीड़ित थे और हर साल करीब 7 लाख लोग कैंसर के कारण काल के गाल में समा रहे थे. इस घातक बीमारी को रोकने के लिए इसके प्रति आम लोगों में जागरुकता की जरूरत को देखते हुए UICC ने विश्व कैंसर विश्व दिवस मनाने की शुरुआत की.
विश्व कैंसर दिवस उद्देश्य
विश्व कैंसर दिवस को मनाने का प्राथमिक उद्देश्य सन 2020 तक कैंसर पीड़ित व्यक्तियों की संख्या में कमी करना और इसके कारण होने वाली मृत्यु दर में कमी लाना है. इसके साथ ही लोगों में कैंसर के लक्षणों को पहचान पाने के लिए प्रयास करना, उनमें कैंसर के प्रति जागरूकता लाना, लोगों को शिक्षित करना, और सरकारों एवं गैर-सरकारी उपक्रमों को दुनिया भर में इस खतरनाक बीमारी के विरुद्ध खिलाफ लड़ने के लिए तैयार करना है.
कैसे मनाते हैं विश्व कैंसर दिवस
विश्व कैंसर दिवस यानी 4 फरवरी को इस घातक बीमारी की रोकथाम के संदर्भ में सरकारी और गैर-सरकारी संगठन दुनिया भर के देशों में कैंप, भाषण और सेमीनार आयोजित करती है. इन आयोजनों में सामान्य जनता को भी शामिल किया जाता है ताकि उन्हें इस बीमारी के संदर्भ में जागरुक किया जा सके. उन्हें विभिन्न कैंसर के लक्षणों के बारे में भी बताया जाता है, ताकि कैंसर के शुरुआती लक्षण को देखते ही इसका इलाज करवा कर कैंसर पर विजय पाया जा सके. भारत में भी सरकारी और गैरसरकारी संगठनों द्वारा कैंसर से जागरुक करने के लिए तमाम तरह के आयोजन किए जाते हैं. भारत में कैंसरग्रस्त मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रत्येक नवंबर मास की 7 तारीख को राष्ट्रीय स्तर पर कैंसर अवेयरनेस डे मनाया जाता है.
कैंसर क्या है
शरीर की कोशिकाओं के समूह किसी कारणवश अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगते हैं तो कैंसर की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में तुरंत किसी कैंसर विशेषज्ञ से संपर्क साधना चाहिए. यह बीमारी किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकती है. जरूरी नहीं कि तंबाकू अथवा मसाला इत्यादि के खानेवाले ही कैंसर के शिकार होते हैं. यद्यपि ऐसे लोगों में कैंसर की संभावना ज्यादा होती है. चिकित्सकों के अनुसार कैंसर 100 से अधिक तरीके का होता है.
कैंसर होने के कारण
जैसा कि अभी बताया कि कैंसर 100 से अधिक तरीके का होता है, उनके होने के कारण भी भिन्न-भिन्न होते हैं. हैरानी यह जानकर होती है कि अगर कोई व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी का दवा ले रहा है तो उस दवा के साइड इफेक्ट से भी कैंसर हो सकता है और कुछ बहुत कॉमन वजहें भी हैं जिसकी वजह से कैंसर जैसी बीमारी की संभावना ज्यादा होती है. मसलन बहुत ज्यादा धूम्रपान करना, शरीर का ज्यादा वजन, पौष्टिक आहार का अभाव, तंबाकू, पान मसाला, गुटखे इत्यादि चबाना, व्यायाम ना करना... इत्यादि
कैंसर के सामान्य लक्षण
ज्यादा समय से गले में खराश होना, लगातार खांसी आते रहना, भोजन के निवाला निगलने में परेशानी होना, शरीर में किसी तरह का गांठ अथवा घाव का बढ़ना, किस तिल का बढ़ना, त्वचा में मस्सों का ज्यादा होना, भूख कम लगना, वजन का निरंतर घटना, आलस्य का बने रहना....इत्यादि.
चिकित्सकों का कहना है कि कैंसर जैसी बीमारी पर नियंत्रण और समय पर इसके उपचार के लिए इसके प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है. कैंसर से बचने के लिए जीवनशैली को नियंत्रित करना, नियमित व्यायाम और खान-पान पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है.
कैंसर जागरुकता और विशेष थीम
कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए प्रत्येक वर्ष ‘विश्व कैंसर दिवस’ पर एक विशेष थीम रखी जाती है, जिसके आधार पर कैंसर के प्रति लोगों के सामने चेतना जगाने, उन्हें जीवन के प्रति आशान्वित बनाए रखने के लिए तमाम तरह के आयोजन किए जाते हैं. इस साल कैंसर दिवस की थीम 'आई एम एंड आई विल' (I AM And I Will) है. इस थीम के अनुसार 2019 से 2021 तक कार्यक्रम होंगे.
पिछले कुछ सालों में निम्न लिखित थीम्स रखे गए.
वर्ल्ड कैंसर डे 2015 का थीम - Not beyond us
वर्ल्ड कैंसर डे 2016- 2018 का थीम- We can, I can
वर्ल्ड कैंसर डे 2019- 2021 का थीम- I Am and I Will