India Women National Cricket Team vs Ireland Women National Cricket Team, 3rd ODI Match: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 15 जनवरी को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 304 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के कंधों पर थीं. जबकि, आयरलैंड की अगुवाई गैबी लुईस (Gaby Lewis) कर रहीं थीं. India Women Beat Ireland Women, 3rd ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 304 रनों से दी करारी शिकस्त, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें IND W बनाम IRE W मैच का स्कोरकार्ड
तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 435 रन बनाए. आयरलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 436 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की पूरी टीम महज 31.4 ओवर में 131 रन बनाकर सिमट गई.
स्मृति मंधाना ने जड़े सात छक्के
टीम इंडिया की कप्तान और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहीं हैं. स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ भी तीसरे वनडे में दमदार शतक लगाया और पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. स्मृति मंधाना ने महज 80 गेंदों में ही 135 रन बनाए. इस दौरान स्मृति मंधाना ने 12 चौके और 7 छक्के जड़ी. स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर का 10वां शतक लगाया है. महिला वनडे क्रिकेट के एक मैच में स्मृति मंधाना संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं. इस मामले में स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर की बराबरी कर ली है.
हरमनप्रीत कौर ने वनडे वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन बनाए थे. उस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने भी अपनी पारी में 7 छक्के जड़े थे. इसके अलावा महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में स्मृति मंधाना संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं.
यहां भी स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर की बराबरी कर ली हैं. दोनों बल्लेबाजों ने महिला वनडे क्रिकेट में 52-52 छक्के लगाए हैं. महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज की घातक बल्लेबाज डिएंड्रा डोटिन के नाम दर्ज हैं. डिएंड्रा डोटिन ने 89 छक्के जड़े हैं.
प्रतिका रावल ने खेली ताबड़तोड़ शतकीय पारी
आयरलैंड के खिलाफ मैच में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेली. इन दोनों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने अर्धशतकीय पारी खेली. प्रतिका रावल पिछले मुकाबले की फॉर्म इस मुकाबले में भी जारी रखी. प्रतिका रावल ने 129 गेंदों में 154 रन बनाए. इस दौरान प्रतिका रावल ने 20 चौके और एक छक्का जड़ा.