Rose Day 2020: जानें कब है रोज डे और अलग-अलग रंगों के गुलाब के क्या है मायने
हैप्पी रोज डे 2019 (File Image)

Rose Day 2020: प्यार का दिन, प्यार के इजहार का दिन. यानी वैलेनटाइन डेज. प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को मनाए जाने वाले इस दिन को विभिन्‍न देशों में अलग-अलग अंदाज और विश्‍वास के साथ मनाया जाता है. चीन में इस दिन को ‘नाइट्स ऑफ सेवेन्स’ के नाम से मनाते हैं, तो जापान और कोरिया में इसे 'वाइट डे' के नाम से सेलीब्रेट किया जाता है. जा फिलहाल हम वैलेनटाइन डे की बात करेंगे. एक सप्ताह तक चलने वाले इस वेस्टर्न सेलीब्रेशन की शुरुआत होती है रोज़ डे, जो 7 फरवरी के दिन मनायी जायेगी.

अपने नाम के अनुरूप इस दिन प्यार की निशानी के रूप में विशेष रूप से युवा जोड़े एक दूसरे को गुलाब भेंट कर अपने प्यार का इजहार करते हैं, क्योंकि गुलाब की पंखुड़ियों से बेहतर प्यार का विकल्प और कुछ नहीं हो सकता. ये गुलाब विभिन्न रंगों के होते हैं, और हर रंग के गुलाब के अलग-अलग मायने होते हैं. उदाहरण के लिये लाल गुलाब प्यार और रोमांस का प्रतीक है, तो पीला गुलाब दोस्ती का, सफेद गुलाब प्यार की नई शुरुआत अथवा विवाह का, काला गुलाब प्यार के सबसे गहरे रहस्य का प्रतिनिधित्व करता है.

सेहत का साथी भी है गुलाब

गुलाब केवल प्यार के इजहार का प्रतीक ही नहीं, बल्कि सेहत और सौंदर्य के नजरिये से भी काफी लाभकारी होता है. गुलाब जल आंखों एवं त्वचा की साफ-सफाई के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. वहीं साइंटिफिक रिपोर्ट नामक पत्रिका द्वारा किये शोधों से पता चला है कि गुलाब की खुशबू बेहतर तरीके से पढ़ाई करने और गहरी नींद के लिए भी मददगार साबित होता है.

यह भी पढ़े:

प्रेम और गुलाब का साथ बहुत पुराना है

* अमूमन गुलाब हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. खासकर लड़कियां गुलाब का फूल बहुत पसंद करतीं हैं. शायद यही वजह है कि अपने प्रेम का इजहार करने के लिए प्रेमी अपनी प्रेमिका को अक्सर सुर्ख लाल गुलाबों का गुच्छा ही भेंट करते हैं.

* साल भर प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन-वीक मनाने का इंतज़ार करते हैं, इस दिवस विशेष की शुरुआत रोज डे से होती है. प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार का इजहार करने के लिये एक दूसरे को लाल रंग का गुलाब देते है.

* गुलाब को प्रेम से जोड़े जाने की एक वजह फिल्में भी हैं. हम फिल्मों में अक्सर देखते हैं कि प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार के प्रतीक के रूप में गुलाब का फूल ही भेंट करते हैं, इसलिए असल ज़िन्दगी में भी गुलाब देना एक रिवाज़-सा बन गया है.

* हमारी संस्कृति में हर रंग का अपना महत्व होता है. जैसे सफेद रंग शांति का प्रतीक होता हैं वैसे ही लाल रंग प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इसलिए आमतौर पर अपने प्रेम का इज़हार करने के लिए ज्यादातर लोग लाल रंग का गुलाब ही देना पसंद करते हैं.

* गुलाब के फूलों की सुगंध एक अलग तरह की ताजगी का अहसास कराती है. इसलिए भी लोग प्रेम का इज़हार करने के लिए रोमांस के प्रतीक गुलाब के फूल भेंट करतें हैं.

* आज ऑन लाइन मार्केटिंग सुविधा के कारण घर बैठे प्रेमी-युगल द्वारा गुलाब के बड़े-बड़े पुष्प गुच्छ भिजवाकर अपने प्रेम का इजहार करना काफी आसान हो गया है. बस एक क्लिक और आपका प्यार सही हाथों तक पहुंच जाता है. इस वजह से लाल गुलाब की मांग एवं लोकप्रियता में भी काफी वृद्धि हुई है.

इस तरह कह सकते हैं कि गुलाब का फूल वर्षों से इश्क़ के खूबसूरत एहसास को बड़ी खामोशी और नज़ाकत से एक दिल से दूसरे दिल को जोड़ने में अहम भूमिका निभाता आ रहा है. वक्त भले बदल गए हों, प्यार आज भी उतना ही हसीन-जहीन अहसास है. जिसे एकमात्र गुलाब के माध्यम से व्यक्त किया जाता है.