Engagement Mehndi Design: सगाई के खास मौके पर अपने हाथों और पैरों पर रचाएं मेहंदी, देखें खास और लेटेस्ट हेना पैटर्न्स (Watch Tutorial Videos)
भारतीय शादियों से पहले सगाई, हल्दी, संगीत और मेहंदी जैसे रस्म बहुत खास होते हैं, जिसके लिए तैयार रहना बेहद जरूरी होता है. अगर आप भी अपनी सगाई की प्लानिंग कर रही हैं या ऐसे फंक्शन में शामिल हो रही हैं. सगाई के लिए लगाई जानेवाली मेहंदी की कुछ खास, लेटेस्ट और स्पेशल डिज़ाइन्स लेकर आए हैं. जिसे देख कर आप अपने हाथों और पैरों में मेहंदी लगा सकती है.