29 Nov, 23:45 (IST)

राजस्थान में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर शहरों में 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रात के 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. हालांकि बाजार और दुकानें शाम 7 बजे तक बंद हो करना होंगी

29 Nov, 23:07 (IST)

देव दीपावली पर पीएम मोदी के बनारस आगमन से पूर्व गंगा घाट पर प्रधानमंत्री के स्वागत में दीए जलाए गए

29 Nov, 23:00 (IST)

किसानों के आंदोलन को लेकर जेपी नड्डा के घर बैठक चल रही थी. जिस बैठक में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए थे. बैठक खत्म होने के बाद शाह नड्डा के आवास से निकले.

29 Nov, 22:44 (IST)

किसानों के आंदोलन को लेकर जेपी नड्डा के घर बैठक चल रही थी. जिस बैठक में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उनके आवास से निकले.

29 Nov, 22:40 (IST)

जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है. इस नई गाइडलाइन के तहत 31 दिसंबर तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद  रहेंगे 

29 Nov, 21:56 (IST)

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले के शिवनारायण नगर में 1 दिवसीय मानस महोत्सव में भाग लिया.

29 Nov, 21:50 (IST)

किसानों के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर केंद्रीय मंत्रियों गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ पार्टी अध्यक्ष के घर बैठक चल रही है.

29 Nov, 21:46 (IST)

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उनकी तरफ से मांग की गई है कि कृषि कानून बिल पर सरकार एक बार फिर से चर्चा करे.

29 Nov, 21:00 (IST)

दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए.

29 Nov, 20:31 (IST)

मुंबई में आज कोरोना के 940 नए केस और 515 रोगी ठीक हुए. शहर में अभी 13,157 एक्टिव मामले है, जबकि कुल 10,791 लोगो की मौत हुई हैं.

Load More

कोरोना वायरस के संक्रमण अब तक 218 देशों में फैल चूका है. कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 5.70 लाख नए मामले सामने आए हैं. वहीं 9,198 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद इटली, ब्राजील, मैक्सिको, पोलांड, रूस, ब्रिटेन, भारत, ईरान में मौत के सबसे ज्यादा केस आए. विश्वभर में 6 करोड़ 25 लाख 50 हजार मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 14 लाख 57 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि चार करोड़ 31 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. एक करोड़ 79 लाख 15 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं.

वहीं देश में पंजाब के किसान कृषि कानूनों का विरोध करते हुए दिल्ली चलो आंदोलन कर रहे हैं.इसी बीच कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों से गृहमंत्री ने अपील करते हुए कहा है कि सड़क पर आंदोलन करने के बजाए किसान तय जगह पर आंदोलन करें. अगर किसान चाहते हैं कि भारत सरकार जल्द बात करे, 3 दिसंबर से पहले बात करे, तो मेरा आपको आश्वासन है कि जैसी ही आप निर्धारित स्थान पर स्थानांतरित हो जाते हैं, उसके दूसरे ही दिन भारत सरकार आपकी समस्याओं और मांगों पर बातचीत के लिए तैयार है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बुधवार (2 दिसंबर) को देश के बड़े उद्योग घरानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान उद्योग घरानों के प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश में निवेश के लिए उनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों और नए निवेश पर चर्चा होगी. उसमें टाटा समूह, बिड़ला समूह, रिलायंस, अदानी समूह, कल्यानी समूह, हीरानंदानी समूह के प्रतिनिधियों समेत कई औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे.