हरियाणा में कोविड-19 का प्रकोप कम नहीं हुआ है. राज्य स्वास्थ विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर 1,250 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1501 लोग रिकवर हुए हैं. सूबे में कुल कोरोना मामलों की संख्या 2,49,329 हो गई है.
Haryana recorded 1,250 new cases of COVID-19, 1,501 recoveries and 26 deaths in the last 24 hours, as per State Health DepartmentTotal cases: 2,49,329Total recoveries: 2,35,197Active cases: 11,456Death toll: 2,676 pic.twitter.com/8xwm8oHXQf— ANI (@ANI) December 10, 2020
NBSA ने समाचार चैनलों को बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह से माफी मांगने के लिए कहा है. यह आदेश NBSA ने ड्रग से जुड़ी रिपोर्टिंग के मामले में दिया है. साथ ही न्यूज़ चैनलों को Youtube से वीडियो भी हटाने के लिए कहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बंगाल में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा के काफिले पर हमले की निंदा, बोले- हताशा नजर आ रही है.
I strongly condemn the attack on the convoy of BJP President J P Nadda in West Bengal today. It's clear that the state is not safe for the common man. Incident reflects poor condition of law & order situation. We won't accept such cowardly acts by TMC goons: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/RImUeB3B3i— ANI UP (@ANINewsUP) December 10, 2020
झारखंड में कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित 173 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ 220 लोग रिकवर हुए हैं. जबकि दो लोगों की मौत पिछले 24 घंटे के भीतर हुई है. सूबे में कोरोना मामलों की कुल संख्या 1,11,003 हो गई है.
Jharkhand reported 173 new #COVID19 cases, 220 recoveries and 2 deaths, today
Total positive cases 1,11,003
Total recoveries 1,08,320
Death toll 993
Total active cases in the state are 1,690 pic.twitter.com/KKYLbOCT1I— ANI (@ANI) December 10, 2020
जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता जी हमेशा सच्चाई को छुपाने का प्रयास करती हैं. बंगाल में अराजकता पराकाष्ठा पर है। राज्य प्रशासन गिर गया है और ये सब ममता जी के आशीर्वाद से हो रहा है. बंगाल की जनता जागृत जनता है वो जवाब देना जानती है. ममता जी की ज़मीन खिसक चुकी है जिस वजह से उनको बौखलाहट है.
ममता जी हमेशा सच्चाई को छुपाने का प्रयास करती हैं। बंगाल में अराजकता पराकाष्ठा पर है। राज्य प्रशासन गिर गया है और ये सब ममता जी के आशीर्वाद से हो रहा है। बंगाल की जनता जागृत जनता है वो जवाब देना जानती है। ममता जी की ज़मीन खिसक चुकी है जिस वजह से उनको बौखलाहट है: जे.पी.नड्डा, BJP pic.twitter.com/LWMe3UfObq— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2020
राजस्थान का कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल यहां एक अस्पताल में 9 बच्चों की मौत हुई है. जिससे प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं.
Rajasthan: 9 newborns died at JK Lone Hospital in Kota in the last 24 hours. District Collector forms an Investigation committee."Out of 9 newborns, 3 were brought dead, 3 had congenital diseases & 2 were referred cases," says JK Lone Hospital Medical Superintendent, S C Dulara pic.twitter.com/oRp1R9PG4U— ANI (@ANI) December 10, 2020
2014 के पहले लोगों के मन में ये धारणा थी कि भारत एक पिछलग्गू देश है, नकलची है-वो यूरोप, अमेरिका और विकसित देशों की नकल करना चाहता है, स्वंय अपनी ओर से कुछ करना नहीं चाहता. लेकिन आज 6 वर्षों में भारत ने परसेप्शन बदली है. आज भारत दुनिया को अनुसरण करने के लिए मज़बूर करता है. यूपी CM योगी आदित्यनाथ
2014 के पहले लोगों के मन में ये धारणा थी कि भारत एक पिछलग्गू देश है, नकलची है-वो यूरोप, अमेरिका और विकसित देशों की नकल करना चाहता है, स्वंय अपनी ओर से कुछ करना नहीं चाहता। लेकिन आज 6 वर्षों में भारत ने परसेप्शन बदली है। आज भारत दुनिया को अनुसरण करने के लिए मज़बूर करता है: यूपी CM https://t.co/TuvYZkvnNt pic.twitter.com/9NaCZ2jwhA— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2020
हमें भारत सरकार से मतलब है पिछली सरकारें और पुरानी सरकारें क्या करके गई उससे नहीं. अगर उन्होंने काम नहीं किया था तो वो चले गए। ये ठीक काम करेंगे तो ये रहेंगे: किसान नेता राकेश टिकैत
हमें भारत सरकार से मतलब है पिछली सरकारें और पुरानी सरकारें क्या करके गई उससे नहीं। अगर उन्होंने काम नहीं किया था तो वो चले गए। ये ठीक काम करेंगे तो ये रहेंगे: किसान नेता राकेश टिकैत #FarmersProstest pic.twitter.com/LQFiK2kK5B— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2020
गुजरात में कोरोना का प्रकोप जारी है.पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1,270 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोविड-19 के कुल 13,820 सक्रिय केस हैं.
Gujarat reports 1,270 new #COVID19 cases, 1,465 discharges and 12 deaths today. There are 13,820 active cases in the State, as per Gujarat Health Department— ANI (@ANI) December 10, 2020
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राम लाल राही का सीतापुर में हुआ निधन.
Congress leader and former Union Minister of State for Home Affairs, Ram Lal Rahi passes away in Sitapur
(File photo) pic.twitter.com/b57XUK5TGO— ANI UP (@ANINewsUP) December 10, 2020
आज नए संसद भवन का शिलान्यास समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास और भूमि पूजन करेंगे. चार मंजिला नए संसद भवन का निर्माण 971 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 64 हजार 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किए जाने का प्रस्ताव है. इसका निर्माण भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ तक पूरा कर लिया जाएगा. प्रत्येक संसद सदस्य को पुनःनिर्मित श्रम शक्ति भवन में कार्यालय के लिए 40 वर्ग मीटर स्थान उपलब्ध कराया जाएगा, जिसका निर्माण 2024 तक पूरा किया जाएगा.
वहीं नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को कर रहे किसान संगठनों ने सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. किसान संगठनों ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को पूरी तरह वापस लेने की उनकी मांग स्वीकार नहीं करती तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे और इसे और तेज करेंगे. वहीं राहुल गांधी और शरद पवार समेत अन्य पांच नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग की.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें देश के मौसम की तो भारत में मौसम लगातार करवट बदल रही है. मौसम विभाग ने ठंड में बढनें की संभावना जताई है. अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान जताया है. उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने के कारण आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा रहने का अनुमान भी जताया है.