Engagement Mehndi Design: सगाई के खास मौके पर अपने हाथों और पैरों पर रचाएं मेहंदी, देखें खास और लेटेस्ट हेना पैटर्न्स (Watch Tutorial Videos)
छठ पूजा 2020 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

Engagement Mehndi Design: दिसंबर के महीने में शादी-ब्याह, सगाई और गोदभराई जैसे कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं. इनका चलन कुछ ऐसा चलता है मानों साल का कोई त्यौहार आ गया हो. वैसे भी तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) के बाद सभी तरह के शुभ और मंगल कार्यों की शुरआत हो जाती है, इसीलिए दिसंबर के महीने में ऐसे कार्यक्रम बढ़ जाते हैं. हालांकि इस साल कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण शादी और सगाई जैसे कार्यक्रम कम देखे जा रहे है. इस समय ऐसे फंक्शन ज्यातर प्राइवेट तौर पर किए जा रहे हैं, जिनमे घरवाले और कुछ करीबी ही शामिल हो रहे हैं. महिलाएं ऐसे खास मौको पर घरों में रहकर ही अपना साज-सृंगार कर रही हैं. मेक-अप से लेकर मेहंदी तक लोग ऑनलाइन टूटोरिअल्स और वीडियोस देख कर अपनी तैयारियां कर रही हैं.

भारतीय शादियों से पहले सगाई, हल्दी, संगीत और मेहंदी (Mehndi) जैसे रस्म बहुत खास होते हैं, जिसके लिए तैयार रहना बेहद जरूरी होता है. अगर आप भी अपनी सगाई की प्लानिंग कर रही हैं या ऐसे फंक्शन में शामिल हो रही हैं, तो आज इस क्रम में हम भी अपने इस लेख में आपके लिए सगाई के लिए लगाई जानेवाली मेहंदी की कुछ खास, लेटेस्ट और स्पेशल डिज़ाइन्स लेकर आए हैं. जिसे देख कर आप अपने हाथों और पैरों में मेहंदी लगा सकती है. आप इन मेहंदी पैटर्न्स को खुद भी लगा सकती या फिर किसी और की सहायता भी ले सकती है. इसमें आपको '5 मिनट्स' की पैटर्न से लेकर 'दुल्हन मेहंदी' की डिज़ाइन्स देखने को मिल सकती हैं. महिलाओं और लड़कियों के लिए सगाई जैसा मौका बहुत खास होता है, इसके लिए आप अपना पूरा 100 प्रतिशत देती हैं. तो आईये देखते है हेना पैटर्न से लेकर सगाई स्पेशल की मेहंदी डिज़ाइन्स.

यह भी पढ़ें: Easy Mehndi Design for Marriage : शादी के लिए ये आसान दुल्हन मेहंदी डिजाइन रचाकर बढ़ाएं अपने हाथों की खूबसूरती, देखें वीडियो

1. राधा-कृष्णा मेहंदी डिज़ाइन

 

 
 
 

View this post on Instagram

 
 
 

 

A post shared by Tulsi mehandi (@tulsimehandi)

2. दुल्हन मेहंदी डिजाइन

 

 
 
 

View this post on Instagram

 
 
 

 

A post shared by bridal.com (@jaynaantala)

3. सगाई मेंहदी डिज़ाइन

 

 
 
 

View this post on Instagram

 
 
 

 

A post shared by Shamala's Henna Art Creation (@shamalas_henna_art_creation)

4. शुभ-स्वस्तिक मेहंदी डिज़ाइन

 

 
 
 

View this post on Instagram

 
 
 

 

A post shared by bridal.com (@jaynaantala)

5. पैस्ले और फ्लोरल स्ट्राइप्स मेहंदी डिज़ाइन

 

 
 
 

View this post on Instagram

 
 
 

 

A post shared by Mehndi by Myda (@mehndibymyda)

6. हेना टोएरिंग मेंहदी

 

 
 
 

View this post on Instagram

 
 
 

 

A post shared by Mehndi Henna Artistry (@mehndihennaartistry)

7. पैर मेहंदी डिजाइन

 

 
 
 

View this post on Instagram

 
 
 

 

A post shared by Rudr@kshi (@rudrakshi_9)

देखें  टूटोरिअल्स वीडियो:

सगाई स्पेशल कपल मेहंदी डिजाइन

ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

डिजाइनर दुल्हन फुल हैंड मेहंदी

हम आपको मेहंदी के गहरे रंग और चमक को बनाए रखने के लिए हम आपको कुछ खास टिप्स भी दे रहे हैं. मेहंदी लगाने से पहले हाथों और पैरों को अच्छे से धोएं और फिर इन पर सिट्रोनेला ऑयल यानि की मेहंदी का तेल लगा लें. आप मेहंदी के गहरे रंग के लिए तवे पर कुछ लौंग डालकर उसके धुएं से मेहंदी सुखायिए. इससे मेहंदी ज्यादा रचती है. मेहंदी को अच्छे से सूखने के बाद खुद ही झड़ने दें. मेहंदी निकलने के बाद चूने में हल्का पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और मेहंदी के स्थान पर लगाएं. मेहंदी वाले हाथ और पैरों को सरसों की तेल से मालिश करें और अपने हाथों को गर्म जगह पर ही रखें. इसके बाद अंत में मेहंदी अच्छी रचाने के लिए हाथों को 6 से 8 घंटे तक पानी से दूर रखें.