KS Alagiri Tested Corona Positive: तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष केएस अलागिरी COVID-19 पॉजिटिव, निजी अस्पताल में भर्ती
केएस अलागिरी (Photo Credits: ANI)

तमिलनाडु, 6 दिसंबर: देश और दुनिया में कोरोना (Coronavirus) महामारी थमने का नाम नही ले रही है. प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 36,011 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस संक्रमण के कारण 482 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं तमिलनाडु के कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केएस अलागिरी (KS Alagiri) ने कोविड-19 (COVID19) के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. इलाज के लिए उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. तमिलनाडु कांग्रेस (Congress) पार्टी ने इस बात की जानकारी दी.

गौरतलब है कि तमिलनाडु के वरिष्ठ नेता अलागिरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. इनके साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से एक बयान जारी किया गया था. जिसके अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन नियुक्तियों को स्वीकृति प्रदान की थी. बता दें कि इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तिरुणावकरासर थे.

यह भी पढ़ें: Cyclone Burevi Updates: तमिलनाडु से महज 40 किमी दूर, आपातस्थिति के लिए सेना, वायु सेना और नौसेना तैयार

तमिलनाडु में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 4343 मामले सामने आए थे. कुल संक्रमितों का आकड़ा 78,900 के पार पहुंच चूका है, इसी के साथ अब तक 11,777 लोगों की इस वैश्विक महामारी के कारण मौत भी हो चुकी हैं. भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या अब 96,44,222 पहुंच गई है. फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 4,03,248 एक्टिव मामले हैं.